सोता प्रशासन, टलते हादसे
शहर प्रशासन द्वारा आँख मूंदकर सोने के कारण आज टाउन हॉल से देहलीगेट चौराहे का सफर तय करने में लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। नगर परिषद के सामने एक ट्रक में भरकर जा रहे लोहे के सरिये ट्रक से उछलकर एक स्कूल वैन पर जा गिरे, वही 50 कदम की दूरी पर देहलीगेट चौराहे से पहले, कल रात ट्रक से ले जाया जा रहा मार्बल का एक बड़ा पत्थर, सड़क पर जा गिरा जिससे यातायात पर काफी असर पड़ा।
शहर प्रशासन द्वारा आँख मूंदकर सोने के कारण आज टाउन हॉल से देहलीगेट चौराहे का सफर तय करने में लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। नगर परिषद के सामने एक ट्रक में भरकर जा रहे लोहे के सरिये ट्रक से उछलकर एक स्कूल वैन पर जा गिरे, वही 50 कदम की दूरी पर देहलीगेट चौराहे से पहले, कल रात ट्रक से ले जाया जा रहा मार्बल का एक बड़ा पत्थर, सड़क पर जा गिरा जिससे यातायात पर काफी असर पड़ा।
जानकारी के अनुसार, आज टाउन हॉल के आगे मुख्य मार्ग पर तेजी से चल रहे एक ट्रक में रखे लोहे के सरिए पीछे आती स्कूल वैन पर जा गिरे, वैन चालक की सुझबुझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। भीडभाड वाला मुख्य चौराहा होने के बावजूद इस ट्रक को शहर में प्रवेश करने से रोका नही गया। दुर्घटना होने के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक का चालन बनाकर उसे फिर से रवाना कर दिया।
प्रशासन की दूसरी लापरवाही उस समय सामने आई जब इस घटना स्थल से 50 कदम की दूरी पर ट्रक में ले जाया जा रहा लगभग 1000 किलो वज़नी मार्बल का पत्थर फिसल कर रोड पर जा गिरा जिसको आज शाम तक प्रशासन ने हटवाने की ज़रूरत महसूस नहीं की।
क्षेत्र में हुई इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई है, परन्तु प्रशासन की आँखों के आगे इस तरह के वाहनों का प्रवेश शहर में होता रहा तो कोई दर्दनाक हादसा घटित हो सकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal