कोर्ट में पेशी पर गया था, वहां से भी बाइक चुरा लाया


कोर्ट में पेशी पर गया था, वहां से भी बाइक चुरा लाया

उदयपुर 11 जुलाई 2019, शहर के अम्बामाता थाना पुलिस ने दो बाल अपचारियों को निरुद्ध कर उसके कब्ज़े से 12 दुपहिया वाहन स्कूटी, मोटरसाइकिल बरामद की है। इन्होने अपने अन्य साथी भैरा पिता हकरा मीणा निवासी बाघपुरा देवली फला के साथ मिलकर 20-25 दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदात कबूल की है।

 

कोर्ट में पेशी पर गया था, वहां से भी बाइक चुरा लाया

चोरी की 12 दुपहिया वाहन बरामद, दो बाल अपचारी निरुद्ध

उदयपुर 11 जुलाई 2019, शहर के अम्बामाता थाना पुलिस ने दो बाल अपचारियों को निरुद्ध कर उसके कब्ज़े से 12 दुपहिया वाहन स्कूटी, मोटरसाइकिल बरामद की है। इन्होने अपने अन्य साथी भैरा पिता हकरा मीणा निवासी बाघपुरा देवली फला के साथ मिलकर 20-25 दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदात कबूल की है।

रोज़ नई नई गाड़ियों पर घुमने से आए शक के दायरे में

अम्बामाता पुलिस थानाधिकारी चेनाराम पाचार ने बताया की मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार दोनों बालक रोज़ नई नई गाड़ियों पर घुमते है। कभी हैवी पावर बाइक, कभी स्कूटी, कभी मोटरसाइकिल पर घूमते रहते थे। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों पर नज़र रखनी शुरू कर दी। दोनों को थाने पर लाकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस ने बताया की दोनों बालको ने भैरा मीणा के साथ मिलकर अम्बामाता, नाई, धानमंडी, भूपालपुरा, हाथीपोल, मधुबन, गोवर्धन विलास और हिरणमगरी थाना क्षेत्र से करीब 20 से 25 वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।

पुलिस से बचने के लिए फतेहसागर में छलांग लगा ली थी

पुलिस ने बताया की इनमे से एक अपचारी को पूर्व में भी रात के वक्त रानी रोड पर पूछताछ के लिए रोका था तो उस वक्त यह फतेहसागर में कूद गया और अंधेर का फायदा उठाकर तैरकर भाग गया था। उसी समय इसी पहचान कर इस पर नज़र रखनी शुरू कर दी थी।

कोर्ट में पेशी पर गया था, वहां से भी बाइक चुरा लाया

पुलिस ने बताया की यह अपचारी और इनका साथी इतने शातिर है की एक झटके ने किसी भी वाहन का ताला तोड़कर चुरा लेते थे। यहाँ तक की कुछ दिनों पूर्व कोर्ट में पेशी पर गए वहां से भी एक बाइक चुरा ली। यह मुख्यतया पूरे शहर और अस्पताल क्षेत्र में वारदात करते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal