प.बंगाल सरकार के अफसरों ने किया गीतांजली कैंसर सेन्टर का दौरा


प.बंगाल सरकार के अफसरों ने किया गीतांजली कैंसर सेन्टर का दौरा

बुधवार, 11 जनवरी को पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर पश्चिम बंगाल मेडिकल सर्विस कारपोरेशन लिमिटेड के नौ वरिष्ठ अफसरों के दल ने गीतांजली कैंसर सेन्टर को रोल मोडल मानते हुए पश्चिम बंगाल के सभी हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज में रेडियशन थैरेपी यूनिट एवं लिनीयर एक्जि़लेरेटर मशीन की स्थापना हेतु दो दिन का दौरा किया।

 
प.बंगाल सरकार के अफसरों ने किया गीतांजली कैंसर सेन्टर का दौरा

बुधवार, 11 जनवरी को पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर पश्चिम बंगाल मेडिकल सर्विस कारपोरेशन लिमिटेड के नौ वरिष्ठ अफसरों के दल ने गीतांजली कैंसर सेन्टर को रोल मोडल मानते हुए पश्चिम बंगाल के सभी हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज में रेडियशन थैरेपी यूनिट एवं लिनीयर एक्जि़लेरेटर मशीन की स्थापना हेतु दो दिन का दौरा किया।

गीतांजली कैंसर सेन्टर के रेडियशन ऑनकोलोजिस्ट डॉ वी शंकर ने बताया कि इस दल ने गीतांजली में स्थापित अत्याधुनिक वरसा एचडी, लिनीयर एक्जि़लेरेटर मशीन की तकनीकी एवं कार्यप्रणाली का जायज़ा लिया तथा इसकी विशेषताएं और फायदों के बारे में जाना। उन्होंने बताया कि स्टीरियोटेक्टिक रेडियोसर्जरी को पश्चिम बंगाल में किस प्रकार आरंभ किया जाए उसकी जानकारी ली तथा इस तकनीक के उपकरणों के उपयोग से किस प्रकार कैंसर के उपचार हेतु बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते है के बारे में जाना।

इस दल में डॉ सुबीर गंगोपाध्याय (विभागाध्यक्ष, रेडियोथैरेपी के ए आर एम सी एच), डॉ आलोक घोष दस्तीदार (रेडियोथैरेपी विभाग, आई पी जी एम ई आर / एस एस के एम हॉस्पिटल), डॉ सजल कुमार घोष (विभागाध्यक्ष, रेडियोथैरेपी एन आर एस एम सी एच), डॉ श्यामल सरकार (विभागाध्यक्ष, रेडियोथैरेपी एम सी एच कोलकाता), डॉ अर्पूबा कबासी (आर एस ओ, रेडियोथैरेपी विभाग एमसीएच कोलकाता), डॉ सोमाप्रिया बासु रॉय (आर एस ओ, रेडियोथैरेपी विभाग आई पी जी एम ई आर, कोलकाता), जक्कम जयंती (आर एस ओ, रेडियोथैरेपी विभाग, एन आर एस एम सी एच, कोलकाता), कौशिक घोष (आर एस ओ, रेडियोथैरेपी विभाग, आर जी कर एम सी एच, कोलकाता) एवं देबाशीष घोष (प्रबंधक (प्रोक्योरमेंट) डब्लयू बी एम एस सी एल शामिल थे। इस दल में पश्चिम बंगाल सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चुने गए आला अफसरों को दौरे के लिए भेजा गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags