पश्चिमी जोन पुरूष खो खो प्रतियोगिता
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में पश्चिमी जोन पुरूष खो खो प्रतियोगिता के तीसरे दिन में चार मैंच खेले गये विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव भवानीपाल सिंह ने बताया कि मुख्य डॉ. संजय बंसल, डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. दिलिप सिंह चौहान जितेन्द्र सिंह चौहान, ने खिलाडि़यों का परिचय कर मैंच को प्रारंभ करने की घोषणा की।
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेजबानी में पश्चिमी जोन पुरूष खो खो प्रतियोगिता के तीसरे दिन में चार मैंच खेले गये विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव भवानीपाल सिंह ने बताया कि मुख्य डॉ. संजय बंसल, डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. दिलिप सिंह चौहान जितेन्द्र सिंह चौहान, ने खिलाडि़यों का परिचय कर मैंच को प्रारंभ करने की घोषणा की।
इनके बीच हुआ कड़ा मुकाबला:-
विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सीपी अग्रवाल ने आज के चारों ही बहुत रोमांचक एवं कड़े मुकाबाले के हुए। इसमे एमडीएस विवि अजमेर ने सोलापुर विवि सोलापुर को 2 अंको, गुजरात विवि अहमदाबाद ने गुजरात विद्यापीठ गांधी नगर को 8 अंको से, एमजीएस विवि बिकानेर ने स्वर्णिम गुजरात स्पोटर््स विवि गांधीनगर को 2 अंको से, आरटीएम विवि नागपुर ने वीएनएस गुजरात विवि सुरत को 2 अंको से परास्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal