“नारी करेगी जब मतदान, तभी बढेगी देश की शान”
“महिलाऐं जागरूक होंगी, तो सही सरकार के चयन का स्वप्न साकार होगा” - जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने मतदान में महिला जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड मण्डल मुख्यालय से महिला जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रैली का आगाज किया।
“महिलाऐं जागरूक होंगी, तो सही सरकार के चयन का स्वप्न साकार होगा” – जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने मतदान में महिला जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड मण्डल मुख्यालय से महिला जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रैली का आगाज किया।
मण्डल सचिव सुरेशचन्द्र खटीक ने बताया कि इस रैली में महिला मतदान प्रतिशत अभिवृद्वि के कारण सकारात्मक सोच विकसित होगी। उदयपुर शहर के स्थानीय राजकीय एवं निजी विद्यालयों की स्काउट्स, गाइड्स, रेंजर्स व् अन्य छात्राओं ने रैली में भाग लिया।
रैली स्काउट मुख्यालय से प्रारम्भ होकर सूरजपोल चौराहा, बापू बाजार, देहलीगेट, टाउनहॉल होते हुए स्काउट गाइड मण्डल मुख्यालय सूरजपोल उदयपुर पर आकर सम्पन्न हुई।
रैली में “18 वर्ष में मत का अधिकार, वोट देकर बनाऐं सरकार”, “नारी करेगी जब मतदान, तभी बढेगी देश की शान”, “पढी लिखी होगी जब नारी, तब ही मतदान करेगी भारी” आदि तख्तियों से सज्जित, स्काउट गाइडस द्वारा नारे लगाते हुऐ महिला मतदान जागरण हेतु जागरूकता का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर निदेशक जिला सांख्यिकी सुधीर दवे, अति जिला शिक्षा अधिकारी खेलशंकर व्यास, सहायक राज्य संगठन आयुक्त देवानन्द पुरोहित, मण्डल उपप्रधान डॉ. सुजानसिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सी ओ गाइड सुभिता गिल एवं स्थानीय संघ सचिव सेम्युल फ्रासिंस ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal