
श्री राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने आज जनपद मीडिया सेंटर पर आयोजित प्रेस वार्त मे पत्रकारों से बात-चीत में बताया कि , श्री राजपूत करणी सेना के बैनर तले आगामी जनवरी में जयपुर में अमरुदों के बाग मे राजपूत स्वाभिमान सम्मेलन किया जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने वाले प्रदेश के लाखों राजपूत समाजजन आरक्षण और तीसरे मोर्चें का विरोध करेंगे। कालवी ने कहा कि जब आयोजन ही स्वाभिमान को लेकर हो रहा है, तो फिर इसमें आरक्षण और तीसरे मोर्च जैसे राजनीतिक मुद्दों को क्यो शामिल किया जाए। हमारे लिए सभी समान है। इसी कारण इस स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन होगा। यह ऐसे मामले हैं, जिनके कारण काफी चिंता होती है इन मामलों में एक ताकत दिखाने के लिए 22 दिसंबर को सभी जनप्रतिनिधियों चाहे वे पंचायतीराज व कॉलेज यूविर्सिटी से हो सभी का आव्हान करेंगे।
कालवी ने कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है, कई मामले ऐसे होते हैं जो राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी के कारण अटक जाते हैं जिन पर निर्णय नहीं हो पाते हें। वर्तमान में सभी पार्टियों का चुनाव के समय विभिन्न मुद्दों पर अलग अलग राय बना ली है। सभी के जवाब अलग अलग हैं, इस कारण उसमें इनकी राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी नजर आती है। इस अवसर पर डॉ.जय सिंह जोधा, कुलदीप सिंह ताल, किशोर सिंह शेखावत, रविंद्र सिंह चौहान ने भी विचार व्यक्त किए।