भावेश पंडियार अण्डर-13 चेस टूर्नामेन्ट के विजेता


भावेश पंडियार अण्डर-13 चेस टूर्नामेन्ट के विजेता

पिनाकल चेस एकेडमी, जयपुर व ऑल राजपूताना शतरंज संघ की मेजबानी में सम्पन्न राज्य स्तरीय ओपन अण्डर-13 शतरंज प्रतियोगिता में लेकसिटी के भावेश पंडियार ने 7 चक्र पश्चात् 6.5 अंक बनाकर प्रतियोगिता में अपाजित रहते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।

 

भावेश पंडियार अण्डर-13 चेस टूर्नामेन्ट के विजेता

पिनाकल चेस एकेडमी, जयपुर व ऑल राजपूताना शतरंज संघ की मेजबानी में सम्पन्न राज्य स्तरीय ओपन अण्डर-13 शतरंज प्रतियोगिता में लेकसिटी के भावेश पंडियार ने 7 चक्र पश्चात् 6.5 अंक बनाकर प्रतियोगिता में अपाजित रहते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।

प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि 11 व 12 अक्टूबर को सम्पन्न इस प्रतियोगिता में कुल 52 खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया। लेकसिटी के और अन्य खिलाड़ी गौतम कटारिया ने 5 अंक बनाकर 8वॉ स्थान हासिल किया।

भावेश पंडियार अण्डर-13 चेस टूर्नामेन्ट के विजेता

प्रतियोगिता के पश्चात् पुरस्कार वितरण समारोह में ऑल राजपूताना शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष अजय अजमेरा व समन्वयक श्री योगेन्द्र सिंह राठौर द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags