निराश्रित बच्चों को सर्दी के कपडे़, खाद्य सामग्री एवं किताबे वितरित


निराश्रित बच्चों को सर्दी के कपडे़, खाद्य सामग्री एवं किताबे वितरित

निराश्रित बच्चों को सर्दी के कपडे़, खाद्य सामग्री एवं किताबे वितरित

 

निराश्रित बच्चों को सर्दी के कपडे़, खाद्य सामग्री एवं किताबे वितरित

शहर में युवाओं का एक ऐसा संगठन है जो निराश्रित, मूकबधीर एवं असहाय बच्चों की पिछले 5 वर्षो से सहायता करने में लगा है। संस्थापक प्रणय दाधीच व जयनीत श्रीवास्तव ने बताया शुक्रवार को क्लाथ बाक्स कनसेप्ट की ओर से प्रयास सेवा संस्थान के बच्चोे को सर्दी के कपडे़, खाद्य सामग्री एवं किताबे वितरीत किये गये। उन्होने बताया कि इस ग्रूप से जुडे कार्यकर्ता कॉलोनी में जाकर सामग्री इकटठी कर इनका वितरण असहाय लोगों में किया जाता है। प्रणय दाधीच ने बताया कि कई अवसरों पर खुद की पोकेट से राशि से खाद्य सामग्री क्रय कर वितरीत की जाती है। इस अवसर पर हर्ष सारस्वत, आदित्य भण्डारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags