सर्दी ने दी दस्तक, अब सावधानी की है जरूरत


सर्दी ने दी दस्तक, अब सावधानी की है जरूरत

मौसम के करवट बदलने से लोगों की सेहत भी बिगड़ने लगी है

 
winter season

उदयपुर, 26 अक्टूबर । चिलचिलातीधूप गर्मी भरे मौसम के बाद अब गुलाबी मौसम ने दस्तक दे दी है। हालांकि सर्दी का मौसम हेल्थी माना गया है परंतु मौसम के करवट बदलने पर जरा सी लापरवाही सेहत के लिए खतरा बन सकती है। ऐसे में सावधानी बरतने से गुलाबी मौसम का आनंद उठाया जा सकता है।  उदयपुर में बुधवार को दिन का पारा 32.8 डिग्री रहा। इसमें 0.2 डिग्री बढ़त हुई। इसके बावजूद यह लगातार तीसरे दिन अक्टूबर के औसत 33.4 के मुकाबले 0.6 डिग्री नीचे रहा।

शहर में बीती रात पारा 24 घंटे में 1.3 डिग्री गिरकर 15.9 डिग्री रह गया। अक्टूबर में पहली बार न्यूनतम तापमान औसत 17.8 डिग्री से करीब 2 डिग्री नीचे आया है। इसी के साथ सबसे ठंडी रात के मामले में प्रदेश का तीसरा शहर भी रहा। मौसम के करवट बदलने से लोगों की सेहत भी बिगड़ने लगी है।

सीकर और भीलवाड़ा इससे भी ठंडे रहे। वहां क्रमश: 13.5 व 14.6 डिग्री तापमान रहा । सीकर दिन में भी सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 31.0 डिग्री था। जैसलमेर में रात का पारा 20, बीकानेर 21.8, फलौदी 24 डिग्री, बाड़मेर 20.4 के अलावा सभी जिलों में 20 डिग्री से कम रहा। अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36.2, जैसलमेर 36.0 और जोधपुर में 35.4, जबकि बाकी जिलों में 31 डिग्री से 35 डिग्री के बीच रहा। राज्य के अधिकांश भागों में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

सुबह 3 घंटे में 10 डिग्री बढ़त, शाम को 80 गिरावट

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह साढ़े 8 से साढ़े 11 बजे तापमान में एकाएक 10 डिग्री की बढ़ोतरी रही, जबकि शाम में साढ़े 5 से रात साढ़े 8 बजे तक करीब 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे लेकसिटी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री था, जो 3 घंटे में 7.8 डिग्री गिरकर 22.2 डिग्री रह गया। फिर ढाई बजे तक यह 19.4 डिग्री और सुबह 7 बजे 15.9 डिग्री तक सिमट गया। सुबह साढ़े 8 बजे तक पारा फिर से बढ़कर 21 डिग्री पर जा पहुंचा और साढ़े 11 बजे तक 31.6 डिग्री दर्ज हुआ। साढ़े 5 से 7 बजे तक 4.3 डिग्री गिरा, 26.5 रहा। ऐसे में रात 9 बजे से खुले में हल्की ठंड का अहसास होने लगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal