25 से 31 दिसंबर तक कोर्ट में शीतकालीन अवकाश
उदयपुर 24 दिसंबर 2025। ज़िला कोर्ट में 25 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा, जबकि अदालतें 1 जनवरी से पुनः खुलेंगी। इस दौरान राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशानुसार जिला कोर्ट में आवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
अवकाश अवधि में फौजदारी प्रकरण, जमानत अर्जियां, रिमांड, जेल भेजने से जुड़े मामले और सिविल प्रकरणों की सुनवाई चार निर्धारित अदालतों में की जाएगी। सुनवाई का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।
जिला एवं सेशन कोर्ट तथा एडीजे कोर्ट में आने वाले मामलों की सुनवाई 26 से 28 दिसंबर तक एसीजेएम (रेंट ट्रिब्यूनल) कोर्ट के न्यायाधीश अजय मीणा द्वारा की जाएगी।
अवकाश के दौरान 29 दिसंबर को एसीजेएम (पीसीपीएनडीटी) कोर्ट की न्यायाधीश ममता मीणा सुनवाई करेंगी, जबकि 30 और 31 दिसंबर को एसीजेएम-4 कोर्ट के न्यायाधीश मनीष कुमार जोशी मामलों की सुनवाई करेंगे।
शीतकालीन अवकाश के दौरान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 1, 2, 3 और 4, विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (पीसीपीएनडीटी), अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेंट ट्रिब्यूनल), किशोर न्याय बोर्ड, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर व दक्षिण तथा अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश उत्तर व दक्षिण में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आवश्यक मामलों की सुनवाई की जाएगी।
#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #CourtNews #RajasthanCourts #Udaipur
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
