विन्टर रेपिड चेस चेम्पियनशिप का आगाज


विन्टर रेपिड चेस चेम्पियनशिप का आगाज

मृगनैनी सेवा समिति व द स्टेनवर्ड स्कूल की मेजबानी व चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान में विन्टर रेपिड चेस चेम्पियनशिप का आगाज आज विश्वविद्यालय मार्ग स्थित द स्टेनवर्ड स्कूल में हुआ।

 
विन्टर रेपिड चेस चेम्पियनशिप का आगाज

मृगनैनी सेवा समिति व द स्टेनवर्ड स्कूल की मेजबानी व चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान में विन्टर रेपिड चेस चेम्पियनशिप का आगाज आज विश्वविद्यालय मार्ग स्थित द स्टेनवर्ड स्कूल में हुआ।

आयोजन प्रमुख सत्यप्रकाश मूंदड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन हुए 3 चक्रों में 5 शातिर उलटफेर के शिकार हुए व 9 शातिर 3 अंक के साथ संयुक्त बढ़त बनाए हुए है। मुख्य निर्णायक विकास साहू के अनूसार 3 चक्र पश्चात् परिणाम इस प्रकार रहे –

सिनियर वर्ग में निलेश कुमावत, सुधाकर, योगेश हिंगड़, रिचिन जैन अण्डर-19 वग में आदित्य नेहवाल, आयुष लोढ़ा, भावेश साहू, अण्डर-17 वर्ग में धु्रव दक, कपिल दाधिच, सुबोध नायक, अण्डर-15 वर्ग में ओजस शुक्ला, अंजली कंठालिया, स्वयं भार्गव, अण्डर-13 वर्ग में निमित जैन, अरूण कटारिया, अण्डर-11 वर्ग में राज कुमावत, दैवांश चेचाणी, गौतम कटारिया, अण्डर-9 वर्ग में लविश जैन, अक्षी छतवानी, अण्डर-7 वर्ग में ध्रुव अजमेरा बढ़त बनाए हुए है।

प्रतियोगिता का अगला चक्र कल प्रातः 09:00 बजे खेला जायेगा व पुरस्कार वितरण व समापन दोपहर 02:30 बजे होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags