जैनम – 08 एक्जिबिशन कम सेल का इन्तजार कर रहे उदयपुर वासियों और खासकर महिलाओं का इंतजार रविवार को खत्म हुआ। फिल्ड क्लब मे रविवार को जैनम – 08 के शुभारंभ के साथ पहले ही दिन महिलाओं की खासी भीड़ उमडी। हर साल त्यौहारों से ठीक पहले जैन जागृति सेंटर महिला शाखा द्वारा जैनम का आयोजन किया जाता है। इस साल जैनम मे दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, अजमेर, जोधपुर सहित उदयपुर की महिलाओं द्वारा राखियां, सूट्स, साड़ी, गिफ्ट आईटम, होम डेकोर की करीब 70 स्टॉल्स लगाई गई है।
सेंटर की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि तीन दिवसीय जैनम – 08 का उद्घाटन रविवार को सुबह गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया की धर्मपत्नि अनीता कटारिया, पार्षद चन्द्रकला बोलिया एवं जैन जागृति सेंटर की महिला पदाधिकारियों एवं सदस्याओं द्वारा किया गया। जैनम मे लगी सभी 70 स्टॉल्स पर सुबह से लेकर शाम तक के पहले ही दिन खरीददारी करने वालों के कारण काफी रौनक रही। खासकर महिलाओं ने राखियों से लेकर, होम डेकोर, सूट्स, कुर्ती सहित कई वस्तुओं की खरीददारी की।
संयोजिका सुमन लुणदिया ने बताया कि महिलाओं के व्यवसाय को बढाने और खरीददारी करने वाली महिलाओं को एक ही छत के नीचे बिना किसी झंझट के बाजार से कम दाम मे वस्तुएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जैन जागृति सेंटर द्वारा हर साल जैनम का आयोजन किया जाता है।
अध्यक्ष सुशीला मेहता ने बताया कि पहले दिन शाम को बच्चों के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमे 40 बच्चों ने भाग लिया। तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये।
आज महिलाओं मे होगी सॉलों ड़ास की प्रतियोगिता
सचिव कुसुम भंसाली ने बताया कि जैनम मे महिलाओं की प्रतिभाओं को भी मंच देने के लिए आज की सांस्कृतिक संध्या मे महिलाओं के लिए सोलों ड़ास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। पहले दिन उद्घाटन समारोह मे मीना, संगीता, कुसुम, शशि, कविता बोहरा, नयना दोशी, सुमन जैन, सहित कई सदस्याएं उपस्थित थी।