मानसिक संतुलन व तनाव से महिला और युवक ने लगाई फांसी


मानसिक संतुलन व तनाव से महिला और युवक ने लगाई फांसी

कल हिरण मगरी थाना क्षेत्र में एक विक्षिप्त युवक ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजन युवक को अस्पताल लाए परन्तु डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

कल हिरण मगरी थाना क्षेत्र में एक विक्षिप्त युवक ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजन युवक को अस्पताल लाए परन्तु डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि गीत गोविन्द(23) पुत्र प्रभु मुकेश मेघवाल निवासी जनक पुरी, पानेरियों की मादडी की बहन रात को खाना लेकर उसके कमरे में जाने लगी, परन्तु दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नही आने पर उसने परिजनों को बुलाया। परिजनों ने दरवाजा तोड़ देखा तो गोविन्द पंखे से लटका हुआ था। परिजन उसे एम्.बी अस्पताल लेकर गए परन्तु डाक्टरों ने उसके मरने की पुष्टि कर दी। सुचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया। दूसरी ओर, सविना थाने के अंतर्गत एक महिला ने सन्तान न होने के तनाव में आकर घर के पास पहाड़ी पर झाड़ी से लटकर जान दे दी। सविना पुलिस के हवाले से प्राप्त जानकारी अनुसार राम पराया के भागल, सुखेर निवासी गोपाल कुंवर पत्नी शेरसिंह राजपूत की 20 जनवरी को लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। परिजनों व ग्रामीणों के बहुत ढूढने पर कल उसका शव घर के पास खान मगरा की झाड़ियों पर लटका मिला।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस को महिला के पति बताया कि उनके विवाह के 11 साल बाद भी कोई सन्तान नही होने से वह तनाव में रहती थी। पुलिस ने दोनों शवो का पोस्ट मार्टम करवाकर परिजनों के सुपर्द कर दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags