जेवर चमकाने की आड़ में महिला को ठगा
भूपालपुरा थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक महिला व उसके जेवर चमकने के नाम पर चकमा देकर 5 तोला सोना ठग ले गए। महिला के पति ने भूपालपुरा पुलिस को इस मामले की सुचना देते हुए मामला दर्ज करव
भूपालपुरा थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक महिला व उसके जेवर चमकने के नाम पर चकमा देकर 5 तोला सोना ठग ले गए। महिला के पति ने भूपालपुरा पुलिस को इस मामले की सुचना देते हुए मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया को गोकुलपुरा निवासी बिहारीलाल चौबीसा ने आज्ञात ठगों के खिलाफ 5 तोले के जेवरात पार कर ले जाने का मामला दर्ज करवा है।
पुलिस ने बताया कि आज सुबह 11 बजे बिहारीलाल के घर दो सफ़ेद शर्ट पहने युवक आए, उस समय घर पर बिहारीलाल की पत्नी सुमित्रा व उसका पुत्र तुषार घर में थे। युवकों ने सुमित्रा से बर्तन चमकने वाले पाउडर को प्रयोग करने को कहा जिस पर सुमित्रा ने कुकर दिया, युवको ने कुकर को चमकाते हुए सोने के जेवर चमकाने की बात कही। जिस पर सुमित्रा ने घर में पड़े सोने के जेवर जिनमे चेन, कंगन कान की बलि आदि शामिल थे, युवकों को दिए।
युवको ने कुकर में पानी व पाउडर डाल गर्म करने को कहा जिस पर महिला घर में जाकर पानी गर्म करने लगी, वापस बाहर आने पर दोनों युवक गायब थे और साथ में जेवरात भी। महिला ने इसकी सुचना तुरंत आपने पति को दी।
पुलिस ने इस मामले में जाँच शुरू कर दी है, तथा आम जनता को इस प्रकार के लोगों से बचकर रहने को कहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal