रेलवे फाटक क्रॉस करते हुए महिला की ट्रेन से कटकर मौत
उदयपुर जिले के फतहनगर में प्रताप चौराहे पर एक समपार फाटक के पास हॉलिडे एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिव
उदयपुर जिले के फतहनगर में प्रताप चौराहे पर एक समपार फाटक के पास हॉलिडे एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को जयपुर से उदयपुर चलने वाली हॉलिडे एक्सप्रेस फतेहनगर से होकर गुज़र रही थी , प्रताप चौराहे पर समपार फाटक के यहाँ एक महिला पटरी पार कर रही थी उसी समय ट्रैन को आता देख फाटक के गेटमेन ने आवाज़ भी दी लेकिन ट्रैन की गति इतनी तेज़ थी की महिला संभल भी न पाई और और पलक झपकते ही महिला क्षत विक्षत अवस्था में पटरी पर बिखर गई।
मृतक महिला की पहचान पुष्पा रेगर पत्नी किशन लाल रेगर के रूप में की गई। बताया जाता है की महिला अपने पति के साथ फतेहनगर से खरीददारी कर अपने घर लौट रही थी की प्रताप चौराहे पर फाटक बंद देख उसके पति ने उसे पटरी पार करने को कहा और खुद पुल के नीचे से उस पार पहुँच गया। उस पार पहुँच कर अपनी पत्नी का इंतज़ार कर रहा था की उसे पता चला की एक महिला की ट्रैन से कटकर मौत हो गई तो दौड़ कर वहां पहुंचा। क्षत विक्षत शव को देखकर एक बार तो वह अपनी पत्नी को पहचान ही नहीं पाया। लेकिन पर्स में रखे मोबाइल नंबर से पहचान हो पाई। हादसे की सुचना मिलते ही मौके पर सम्बंधित थाने की पुलिस और मृतका के परिजन पहुँच गए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal