सड़क हादसे में महिला टीचर की मौत, गुस्साए लोगो ने दो घण्टे तक रोड जाम किया


सड़क हादसे में महिला टीचर की मौत, गुस्साए लोगो ने दो घण्टे तक रोड जाम किया

गुरूवार को उदयपुर के हिरणमगरी क्षेत्र में सेक्टर 4 स्थित पोल्ट्रीफार्म चौराहा पर रोडवेज बस से उतरी महिला सरकारी टीचर को उसी बस ने कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए क्षेत्रवासियों ने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और टायर जलाए।

 
सड़क हादसे में महिला टीचर की मौत, गुस्साए लोगो ने दो घण्टे तक रोड जाम किया

गुरूवार को उदयपुर के हिरणमगरी क्षेत्र में सेक्टर 4 स्थित पोल्ट्रीफार्म चौराहा पर रोडवेज बस से उतरी महिला सरकारी टीचर को उसी बस ने कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए क्षेत्रवासियों ने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और टायर जलाए। सूचना पर डीएसपी, तीन थानों के थानाधिकारी जाब्ते के साथ पहुंचे।

पुलिस एवं स्थानीय पार्षद प्रवीण मारवाड़ी ने क्षेत्रवासियों के साथ समझाइश की और उनकी स्पीड ब्रेकर बनाने, भीड़भाड़ वाले इलाके में भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग पर आश्वासन दिया, इसके बाद क्षेत्रवासी करीब दो घंटे के बाद सड़क से हटे और यातायात सुचारु हो सका।

थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि हादसे में गोविंदम अपार्टमेंट, सेक्टर 4 निवासी सुमन विश्वास (55) पत्नी स्व. गणेश विश्वास की मौत हो गई। महिला झामर कोटड़ा स्थित सरकारी स्कूल में टीचर थीं। आरएसएमएम के कर्मचारियों को लेकर स्टाफ बस उदयपुर आ रही थी। घर जाने के लिए पोल्ट्रीफार्म चौराहे पर महिला टीचर उतरकर आगे से निकल ही रही थी कि चालक ने बस आगे बढ़ा दी। जिसके बाद महिला बस के चालक सीट की आेर पहिए के नीचे आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद दो सौ से ज्यादा लोग इकट्ठे हो गए और गुस्साए क्षेत्रवासियों ने चारों तरफ से रास्ता जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

लोगों ने रोड पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। सूचना पर डीएसपी भगवत सिंह हिंगड़, थानाधिकारी संजीव स्वामी, चांदमल, चेतना भाटी जाब्ते सहित और पार्षद प्रवीण मारवाड़ी मौके पर पहुंचे। पुलिस व पार्षद ने स्पीड ब्रेकर बनवाने और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे तक चली समझाइश के बाद लोग चौराहे से हटे।

Source : Dainik Bhaskar

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags