रेम्प पर कैटवॉक करते हुए महिलाओं व बच्चों ने बिखेरे जलवे
कर्मा इवेन्ट्स, अशोका पैलेस, अशोका बेकरी एवं एनआईसीसी द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए सेवाश्रम पुलिया स्थित क्रिमसन पार्क होटल में माई वे और हाईवे थीम पर आयोजित मिस एण्ड मिसेज फैशन शो जहाँ महिलाओं एवं बच्चों ने रेम्प पर कैट वॉक करते हुए अपने जलवे बिखेरे वहीं डांस कम्पीटीशन दोनों में 150 महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
कर्मा इवेन्ट्स, अशोका पैलेस, अशोका बेकरी एवं एनआईसीसी द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए सेवाश्रम पुलिया स्थित क्रिमसन पार्क होटल में माई वे और हाईवे थीम पर आयोजित मिस एण्ड मिसेज फैशन शो जहाँ महिलाओं एवं बच्चों ने रेम्प पर कैट वॉक करते हुए अपने जलवे बिखेरे वहीं डांस कम्पीटीशन दोनों में 150 महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कर्मा इवेन्ट्स की मिनाक्षी भेरवानी ने बताया कि फैशन शो में मिसेज उदयपुर का खिताब मधु बजाज, मिस उदयपुर का खिताब मुस्कान एवं बेबी उदयपुर का खिताब परी एवं मास्टर उदयपुर का खिताब हिरेन जोटवानी ने जीता।
प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ. स्वीटी छाबड़ा, राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी,अरनोल्ड जिम की बिन्दु शर्मा, मेंगो मसाला की सुनीता, मोनिका, महक, करीना व सोनाली थी।
होटल के हॉल में लाईटों की चमक-धमक के बीच पारम्परिक एवं पश्चिमी वस्त्र पहन कर महिलाओं ने रेम्प पर कैट वॉक कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस फैशन शो से यही प्रतीत हुआ कि यदि महिलाओं को सही मार्गदर्शन मिलें तो ये महिलाएं देश में अपनी पहिचान आसानी से बना सकती है। नन्हें-नन्हें बच्चों ने अपने कदमों को टेढ़ा-मेढ़ा कर कदम ताल मिलाते हुए कैट वॉक किया तो दर्शक देखते ही रह गये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal