गैर रासायनिक खाद्य पदार्थो की ओर आकर्षित होती महिलाएं
महिलाएं अपने व अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य के प्रति सर्वाधिक चिन्तित दिखाई देती हैं, क्योंकि अनुपम महिला क्लब उदयपुर द्वारा फील्ड क्लब में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय मेला ईवा-2013 लगायी गयी गैर रासायनिक खाद्य पदार्थ की स्टॉल पर जा कर न केवल उन उत्पादों के बारें में जानकारी अर्जित कर रही है वरन् उनका रसास्वादन कर उनका उपयोग अपने घर में करने के प्रति कटिबद्ध दिखाई दे रही हैं।
महिलाएं अपने व अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य के प्रति सर्वाधिक चिन्तित दिखाई देती हैं, क्योंकि अनुपम महिला क्लब उदयपुर द्वारा फील्ड क्लब में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय मेला ईवा-2013 लगायी गयी गैर रासायनिक खाद्य पदार्थ की स्टॉल पर जा कर न केवल उन उत्पादों के बारें में जानकारी अर्जित कर रही है वरन् उनका रसास्वादन कर उनका उपयोग अपने घर में करने के प्रति कटिबद्ध दिखाई दे रही हैं।
क्लब अध्यक्ष पूनम लाडिया ने बताया कि तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन आज पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ अधिक रही। मेले में महिलाओं का रूझान स्पेशल डिजाईन कर आर्डर पर मंगवाये गये स्लिवर कोटेड मटेरियल, दक्षिण भारत की उरली, मैसूर की आकर्षक अगरबत्ती, कमरे को संगन्धि करने वाला अरोमा डिफ्यूजल, अमेरीका व इटालियन की गोल्ड प्लेटेड क्रोकरी, डायमण्ड लगे सर्विंग बाउल्स, गोल्ड प्लेटेड प्लेईंग कार्ड्स, वेडिंग, दीपावली व कॉर्पोरेट स्तर के गिफ्ट आइटम की ओर अधिक आकर्षित कर होकर उनकी खरीददारी कर रही है। मेले में बढ़ती महिलाओं की भीड़ से कारोबारियों का उत्साह बढ़ गया है।
क्लब सचिव प्रेमा दोशी ने बताया कि मेले में अपने हेल्थ, पर्सनल्टी, करियर, मेरिज फाइनेन्स संबंधी समस्याओं के निदान के लिए मेले में लगायी गई टेरो पद्धति की स्टॉल पर महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। स्टॉल धारक ने बताया कि इस पद्धति से 72 से 80 प्रतिशत भविष्य की बातें सही बतायी जाती है।
क्लब की पिंकी माण्डावत ने बताया कि मेले में आज का आकर्षण शाहनवाज की सामूहिक नृत्य प्रस्तुति रही। जिसका सभी ने भरपूर आनन्द लिया। उन्होनें बताया कि मेले कल अंतिम दिन है। अंतिम दिन रेफल कूपन पर शाम को ड्रा निकाला जाएगा।
रेफल टिकिट पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में टीवी, द्वितीय पुरूस्कार फूड प्रोसेसर, तृतीय पुरूस्कार के रूप में गोदरेज तिजोरी सहित 10 पुरूस्कार रखें गए हैं।
प्रेस नोट
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal