निखार शिविर में महिलाओं को मिला डेजर्ट एवं पुडिंग का प्रशिक्षण

निखार शिविर में महिलाओं को मिला डेजर्ट एवं पुडिंग का प्रशिक्षण

महावीर युवा मंच की महिला शाखा द्वारा आयोजित निखार शिविर में महिलाओं को आज डेजर्ट एवं पुडिंग का शेफ निर्मला सोनी एवं अशोका बेकरी के शैफ विक्रम माधवानी द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। मंच की विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि निर्मला सोंनी नें डेंजर्ट वर्कशाॅप में महिलाओं कों मेेंगो प्लाजा, पान कुल्फी, चाकलेंट मूज, फ्रूट पुडिंग का विक्रम माधवानी ने केक आइसिंग पुडिंग का प्रशिक्षण दिया।

 
निखार शिविर में महिलाओं को मिला डेजर्ट एवं पुडिंग का प्रशिक्षण

महावीर युवा मंच की महिला शाखा द्वारा आयोजित निखार शिविर में महिलाओं को आज डेजर्ट एवं पुडिंग का शेफ निर्मला सोनी एवं अशोका बेकरी के शैफ विक्रम माधवानी द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।

मंच की विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि निर्मला सोंनी नें डेंजर्ट वर्कशाॅप में महिलाओं कों मेेंगो प्लाजा, पान कुल्फी, चाकलेंट मूज, फ्रूट पुडिंग का विक्रम माधवानी ने केक आइसिंग पुडिंग का प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर डांस का प्रशिक्षण प्रियांशु, राहुल, हर्ष ने तथा जुम्बा, एरोबिक्स का प्रशिक्षण रणजीत सोलंकी ने दिया। प्रारम्भ में पुष्पा सुराणा, पुष्पा पोरवाल, नीता धुप्या, उर्मिला नागौरी ने मंगलाचरण प्रस्तुत की। परामर्शक आशा कोठारी ने स्वागत उद्बोधन दिया। धार्मिक ज्ञान के तहत नवकार मंत्र के पद, वर्ण, गुण, पंच परमेष्ठि का अर्थ आदि की जानकारी दी। संचालन प्रियंका सिंघवी एवं आभार आशा मेहता ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal