राजस्थान जूनियर पॉवर लिफ्टिंग में उदयपुर टीम के महिलाओ ने जीता टीम चैंपियनशिप का ख़िताब
जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में भण्डारी दर्शक मण्डप उदयपुर में आज 37वी राजस्थान राज्य जूनियर एवंम मास्टर, पुरुष एवं महिला पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। राज्य टीम चैंपियनशिप का ख़िताब महिला वर्ग में उदयपुर जीता जबकि बीकानेर की टीम उपविजेता रही। पुरुष वर्ग में गंगानगर की टीम ने कब्ज़ा किया उप विजेता बीकानेर टीम रही। स्ट्रोंग मेन ऑफ़ राज्य का ख़िताब गंगानगर के हरचरण सिंह ने जीता व स्ट्रोंग वूमेन ऑफ़ राजस्थान बीकानेर के इंटरनेशनल खिलाडी मुस्कान वत्सस ने जीता।
जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में भण्डारी दर्शक मण्डप उदयपुर में आज 37वी राजस्थान राज्य जूनियर एवंम मास्टर, पुरुष एवं महिला पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। राज्य टीम चैंपियनशिप का ख़िताब महिला वर्ग में उदयपुर जीता जबकि बीकानेर की टीम उपविजेता रही। पुरुष वर्ग में गंगानगर की टीम ने कब्ज़ा किया उप विजेता बीकानेर टीम रही। स्ट्रोंग मेन ऑफ़ राज्य का ख़िताब गंगानगर के हरचरण सिंह ने जीता व स्ट्रोंग वूमेन ऑफ़ राजस्थान बीकानेर के इंटरनेशनल खिलाडी मुस्कान वत्सस ने जीता।
प्रतियोगिता का समापन समापन समारोह के अतिथी अर्नाल्ड जिम की डायरेक्टर बिन्दु शर्मा, फोर श्यौर जिम के डायरेक्टर अशोक जोशी, कांग्रेस नेता प्रशांत भण्डारी, उदयपुर फिल्म सिटी के मुकेश वाधवानी, खेल अधिकारी अमृत कल्याणी थे।
यह जानकारी देते हुए जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि राज्य प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे ;- पुरुष वर्ग में 66 किलो मे बीकानेर के अजय सिंह चौहान ने स्वर्ण , जोधपुर के विक्रम सिंह ने रजत व उदयपुर के तोसिफ खान ने कांस्य पदक जीता। 74 किलो में धोलपुर के आकाश शर्मा ने स्वर्ण , जयपुर के ज्ञान प्रकाश ने रजत ,उदयपुर के गौरव ने कांस्य पदक जीता। 83 किलो भार में गंगानगर के हरचरन ने 4 नए राज्य कीर्तिमान बना कर स्वर्ण, अलवर के सुमित ने रजत, जयपुर के जीतेन्द्र ने कांस्य पदक जीता। 93 किलो भार में गंगानगर के मंदीप सिंह ने स्वर्ण, अलवर के हरिओम ने रजत कोटा के रोहित कुमार ने कांस्य पदक जीता। 105 किलो मे गंगानगर के रविन्द्र सुथार ने स्वर्ण, जोधपुर के शिवराज सिंह ने रजत व जयपुर के आदित्य कुमार ने कांस्य पदक जीता। 120 किलो भार में अलवर के सचिन यादव ने स्वर्ण, गंगानगर के खुशप्रीत ने रजत, बीकानेर के रोहित ओझा ने कांस्य पदक जीता। 120 किलो से अधिक भार में गंगानगर के दिनेश कुमार ने स्वर्ण, बीकानेर के हिमांशु किराडू ने रजत व बीकानेर के ही जय शंकर ओझा ने कांस्य पदक जीता .
महिलाओ में 43 किलो मे बीकानेर की टीना पारीख ने स्वर्ण, व उदयपुर की जमना मीणा ने रजत पदक जीता। 47 किलो में उदयपुर की धापू लोहार ने स्वर्ण, बीकानेर के चंचल भोजक ने रजत, पाली की भरोसा वेद ने कांस्य पदक जीता। 52 किलो भार में बीकानेर की नर्बदा सेन ने स्वर्ण, उदयपुर की प्राची सोनी ने रजत व पाली की किरण चौहान ने कांस्य पदक जीता। 57 किलो भार में पाली की इंटरनेशनल खिलाडी अंजलि शर्मा ने स्वर्ण, उदयपुर की सीमा चोबीसा ने रजत व बीकानेर की राज श्री जोशी ने कांस्य पदक जीता। 63 किलो मे बीकनेर की इंटरनेशनल मुस्कान वत्सस ने 4 नए राज्य कीर्तिमान बना कर स्वर्ण जीता, उदयपुर की सारा काजी ने रजत व सीकर की अर्चना ने कांस्य पदक जीता। 72 किलो में सीकर के रितु ने स्वर्ण, उदयपुर की चंदा मीणा ने रजत व उदयपुर की ही बुशरा सुल्ताना ने कांस्य पदक जीता। 84 किलो मे जयपुर की नीतू खर्रा ने स्वर्ण, उदयपुर की मंजू गमेती ने रजत व उदयपुर की कोमल घारु ने कांस्य पदक जीता। 84 किलो से अधिक भार में गंगानगर की नेहा सिंह ने स्वर्ण, उदयपुर की हेमलता कुमावत ने रजत व जोधपुर की मनीषा प्रजापत ने कांस्य पदक जीता।
कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सेन ने किया जबकि धन्यवाद चंद्रेश सोनी ने दिया। उक्त प्रतियोगिता के आधार पर राजस्थान टीम का चयन किया गया। जो जनवरी में कोयम्ब्टूर, तमिलनाडु में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal