महिलाओं ने वरिष्ठ नागरिकों, पुलिसकर्मियो और दुकानदारों को भेंट किये मास्क व सेनेटाईजर

महिलाओं ने वरिष्ठ नागरिकों, पुलिसकर्मियो और दुकानदारों को भेंट किये मास्क व सेनेटाईजर

लेडिज सर्किल इण्डिया, उदयपुर यूनाईटेड लेडिज सर्किल, जैन जागृति सेन्टर महिला शाखा
 
महिलाओं ने वरिष्ठ नागरिकों, पुलिसकर्मियो और दुकानदारों को भेंट किये मास्क व सेनेटाईजर
कोरोना काल में सर्वाधिक प्रभावित हो रहे वरिष्ठ नागरिकों को मास्क व सेनेटाईज़र , पुलिसकर्मियों को फेस मास्क और दुकानदारों को नो मास्क नो एंट्री के बोर्ड महिलाओ की विभिन्न संस्थाओ द्वारा भेंट किये गए 

उदयपुर 28 सितंबर 2020 । कोरोना काल में सर्वाधिक प्रभावित हो रहे वरिष्ठ नागरिकों को मास्क व सेनेटाईज़र , पुलिसकर्मियों को फेस मास्क और दुकानदारों को नो मास्क नो एंट्री के बोर्ड महिलाओ की विभिन्न संस्थाओ द्वारा भेंट किये गए 
 
लेडिज सर्किल इण्डिया ने वरिष्ठ नागरिको की किये भेंट 

लेडिज सर्किल इण्डिया ने लाठी ट्रस्ट द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में जा कर वरिष्ठ नागरिको को मास्क व सेनेटाईज़र भेंट किये। चेयरपर्सन नेहा टाया ने बताया कि लेडिज सर्किल इण्डिया ने वर्ष 2020-21 के लिए वर्ष की वृह्द परियोजना हर एक-एक को चुनें के तहत उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल 171 ने लाठी ट्रस्ट द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में समाज के वृद्ध व्यक्तियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने की कोशिश उन्हें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराईं।

उदयपुर यूनाईटेड लेडिज सर्किल ने पांच थाना पुलिस के पुलिसकर्मियों को बांटे फेस मास्क

शहर में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों में बढ़ रही पुलिसकर्मियों की संख्या को देखते हुए उन्हें कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने हेतु आज राउण्ड टेबल इण्डिया व लेडिज सर्किल इण्डिया के प्रोजेक्ट के तहत उदयपुर युनाईटेड राउण्ड टेबल 234 व उदयपुर यूनाईटेड लेडिज सर्किल 171 ने आज शहर के पांच थाना पुलिस को 1500 फेस्क मास्क बांटे।

उदयपुर युनाईटेड राउण्ड टेबल 234 के चेयरमेन आदित्य विक्रम सोमानी ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया और लेडिज सर्कल इंडिया ने राष्ट्रीय स्तर पर जनहित में लोगों को जीवन के प्रभावित करने वाली शिक्षा, शिक्षा के बुनियादी ढांचे, शौचालय, खाद्य आपूर्ति आदि के अनेक पहल हाथ में ले कर उनके अधिकारों को सक्षम और सशक्त बनानें का प्रयास किया है।

उदयपुर यूनाईटेड लेडिज सर्किल 171 की चेयरपर्सन नेहा टाया ने बताया कि इनमें से हमारे प्रमुख कार्यक्रम, फ्रीडम थू्र एज्यूकेशन में कक्षाओं का निर्माण, शौचालय बनाना और पेयजल सुविधा, लाइब्रेरी, साइंस लैब, सेनेटरी पैड डिस्पेंसर आदि जैसे अन्य बुनियादी ढाँचे प्रदान करना शामिल है।  

जैन जागृति सेन्टर महिला शाखा ने दुकानदारों को बांटे नो मास्क-नो एन्ट्री के बोर्ड

शहर में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जैन जागृति सेन्टर महिला शाखा ने आज अश्विनी बाजार में दुकानदारों को नो मास्क-नो एन्ट्री के बोर्ड बांटे।

संरक्षक पिंकी माण्डावत ने बताया कि शहर में कोरोना के मरीज प्रतिदिन बढ़़ रहे है ऐसे में दुकानदारों के साथ-साथ आमजन को जागरूक करने हेतु महिलाओं ने नो मास्क-नो एन्ट्री के बोर्ड बनवाकर दुकानदारों को बांटे एवं  स्वंय जा कर दुकानों के बाहर लगायें। इस अवसर पर अध्यक्ष कुसुम जैन, सचिव कविता बोहरा, सुशीला मेहता, वीणा मेहता, बीना मारू, कुसुम भंसाली, सुमित्रा सिंघवी, रेखा हड़पावत, शशि चव्हाण, सुमन जैन मौजूद थी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web