विश्व महिला दिवस पर दिव्यानी को वुमेन्स अचीवमेंट ऑफ द ईयर - 2020 अवार्ड

विश्व महिला दिवस पर दिव्यानी को वुमेन्स अचीवमेंट ऑफ द ईयर - 2020 अवार्ड

दिव्यानी को विश्व महिला दिवस के मौके पर जयपुर में अमलतास प्लेटिनम फैशन शो में वुमेन्स अचीवमेंट ऑफ द ईयर 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 
 
विश्व महिला दिवस पर दिव्यानी को वुमेन्स अचीवमेंट ऑफ द ईयर - 2020 अवार्ड
दिव्यानी को यह अवार्ड कार्यक्रम आयोजक पंकज लीला, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ फाउंडेशन के डायरेक्टर राज शर्मा, मिस इंटरनेशनल तनुश्री, शबाना आजमी, शर्मिला ओर कई नामचीन हस्तियों द्वारा राजस्थान की सबसे कम उम्र की कास्टिंग डायरेक्टर ओर वर्ष 2019 में 2 नेशनल अवार्ड प्राप्त करने पर दिया गया। 

उदयपुर। अपने हुनर के दम पर मॉडलिंग क्षेत्र में कई खिताब अपने नाम कर चुकी मेवाड़ वागड़ के डूंगरपुर की बेटी दिव्यानी को विश्व महिला दिवस के मौके पर जयपुर में अमलतास प्लेटिनम फैशन शो में वुमेन्स अचीवमेंट ऑफ द ईयर 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 

अवार्ड कार्यक्रम के साथ ही होली मिलन समारोह ओर फैशन शो का भी आयोजन किया गया । जिसमें देश के कई हिस्सों से आई उन महिलाओं और युवतियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा, खेल, साहित्य, प्रशासनिक सेवा, मॉडलिंग सेक्टर व अन्य में बेहतर मुकाम हांसिल कर पूरे देश और दुनिया मे अपना नाम किया है। 

दिव्यानी को यह अवार्ड कार्यक्रम आयोजक पंकज लीला, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ फाउंडेशन के डायरेक्टर राज शर्मा, मिस इंटरनेशनल तनुश्री, शबाना आजमी, शर्मिला ओर कई नामचीन हस्तियों द्वारा राजस्थान की सबसे कम उम्र की कास्टिंग डायरेक्टर ओर वर्ष 2019 में 2 नेशनल अवार्ड प्राप्त करने पर दिया गया। 

उल्लेखनीय है कि दिव्यानी अब तक ग्लोबल एक्सीलेंट अवार्ड, इंडिया फैशन आइकॉन अवार्ड, वुमन अचीवमेंट अवार्ड, मिस लेकसिटी, मिस फिएस्टा, मिस दिवा ऑफ उदयपुर जैसे कई खिताब अपने नाम कर चुकी है और पिछले 10 सालों से उदयपुर में रहते हुए वर्तमान में बीएएमएस अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। दिव्यानी ने यह अवार्ड मिलने का श्रेय अपने माता - पिता, भाई व परिजनों को समर्पित किया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal