सम्मान समारोह के साथ हुआ महिला दिवस कार्यक्रम


सम्मान समारोह के साथ हुआ महिला दिवस कार्यक्रम

बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रमों की श्रंखला में मंगलवार को 20 वर्ष से अधिक वकालत के अनुभवी महिला अधिवक्ताओें, न्यायालय परिसर में कार्यरत् महिला न्यायिक अधिकारीगण और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धिया प्राप्त करने वाली महिला विभूतियो का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 
सम्मान समारोह के साथ हुआ महिला दिवस कार्यक्रम

बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रमों की श्रंखला में मंगलवार को 20 वर्ष से अधिक वकालत के अनुभवी महिला अधिवक्ताओें, न्यायालय परिसर में कार्यरत् महिला न्यायिक अधिकारीगण और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धिया प्राप्त करने वाली महिला विभूतियो का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मोहन लाल सुखाडीया विश्वविघालय की पी जी डीन प्रो. सीमा मलिक, कैन्सर रोग विशेषज्ञ डा. गरिमा मेहता, अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट हमीदा बानो, नारायण सेवा सस्थान की निदेशक वन्दना अग्रवाल बतौर अतिथि उपस्थित थी।

बार एसोसिएशन के महासचिव चेतन पुरी गोस्वामी ने बताया कि मंगालवार को शाम को बार सभागार में आयोजित महिला सम्मान समारोह में 20 वर्ष से अधिक वकालत के अनुभवी 38 महिला अधिवक्ताओें, न्यायालय परिसर में कार्यरत् 14 महिला न्यायिक अधिकारीगण ओर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धिया प्राप्त करने वाली 8 महिला विभूतियो का सम्मान किया गया। जिसमें भक्ति शर्मा को तैराकी, राजकुमारी यादव एवं धापु लौहार को वेट लिफ्टींग, जेनब बानु को शिक्षा, पोशी सिंघवी को फेशन डिजाईनिग, ज्योती चौहान को केन्सर जागरूकता एवं सानिया पठान को खेल के क्षेत्र में उपरणा एवं मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि डाॅ. गरिमा मेहता ने कैन्सर रोग के कारण एवं उससे बचाव के बारे में जानकारी देते हुए पाश्चात्य भोजन एवं जीवन प्रणाली को त्याग कर भारतीय जीवन पद्दती को अपनाने को आव्हान किया। प्रो. सीमा मलिक ने महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने सामाजिक कार्य एवं गरिबों को निःशुल्क कानुनी सलाह देने हेतु उपस्थित महिला अधिवक्ताओं से आव्हान किया। 1982 के एशियाई खेलों में रजत पदक विजेता हमीदा बानो ने अपनी सफलता के श्रेय को कडी मेहनत और लगन को दिया तथा सभी से एकाग्रचित होकर कार्य में लगने को कहा। अध्यक्षता करते हुए बार अध्यक्ष रामकृपा शर्मा ने अपने उद्धबोधन में भारतीय संस्कृति में महिलाओं का स्थान पुरूषों से महत्वपूर्ण बताते हुए महिलाओं को समाजिक विकास की दृष्टी से बहुत महत्वपूर्ण बताया एवं कार्यक्रम के उदेश्यो की जानकारी दी ।

कार्यक्रम के अन्त में महासचिव चेतन पुरी गोस्वामी ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सत्येन्द्र सिंह सांखला, ओम प्रकाश प्रजापत, हरीश शर्मा, हेमन्त पालीवाल, गणेश लाल तेली, पुष्कर लोहार, विक्रम सिंह चौहान, अजय आचार्य, भूपेन्द्र सिंह चुण्डावत, अशफाक खान के साथ बार एसोसिएशन के वर्तमान एवं पूर्व कार्यकारीणी सहित महिला एवं पुरूष अधिवक्ता उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags