अन्तर्राष्ट्रीय विकास आयोग द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन


अन्तर्राष्ट्रीय विकास आयोग द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय विकास आयोग द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षैत्र झाडोल के माणस गांव मे महिला स्वावलंबन सशक्त समाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान आदिवासी क्षैत्रों मे समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, शराबबन्दी मे योगदान आदि क्षैत्रों मे उल्लेखनीय कार्य कर रही 25 महिलाओं को सम्मान पत्र एवं साड़ी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आयोग द्वारा 700 महिलाओं को साडीयां, 300 बुजुर्गो को धोती एवं 100 लोगो को प्रेशर कुकर वितरित किये गये।

 
अन्तर्राष्ट्रीय विकास आयोग द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय विकास आयोग द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षैत्र झाडोल के माणस गांव मे महिला स्वावलंबन सशक्त समाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान आदिवासी क्षैत्रों मे समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, शराबबन्दी मे योगदान आदि क्षैत्रों मे उल्लेखनीय कार्य कर रही 25 महिलाओं को सम्मान पत्र एवं साड़ी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आयोग द्वारा 700 महिलाओं को साडीयां, 300 बुजुर्गो को धोती एवं 100 लोगो को प्रेशर कुकर वितरित किये गये।

आयोग के चेयरमैन बलवीर सिंह राजावत ने महिलाओं को स्वावलंबी बनने की सीख देते हुए कहा कि डॉ. भाीमराव अम्बेडकर ने पिछडे लोंगो का उत्थान करने के लिए संविधान मे सहकारिता को विशेष दर्जा दिया, लेकिन हम लोग आज भी संगठित नही होने के कारण सहकारिता की और नही बढ़ पा रहे है। उन्होने आदिवासी क्षैत्रों मे महिलाओ की स्थिति को दर्शाते हुए कहा कि गांव की महिलाएं आयोग से जुडकर अगर खेत मे हाने वाली फसल, दाल, मसालों को संगठीत होकर व्यापार के रूप मे बाजार मे बिक्री करे तो निश्चित रूप से उनकी आर्थिक स्थित मजबूत होगी।

कार्यक्रम मे आयोग के निदेशक महेन्द्र सिंह शक्तावत ने अन्तर्राष्ट्रीय विकास आयोग के उद्देश्यों एवं क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आयोग द्वारा शीघ्र ही इस आदिवासी इलाके मे एम्बुलेंस की व्यवसथा की जायेगी जिससे की किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना मे मरीज को जल्द अस्पताल पहुचा कर उसका जीवन बचाया जा सके। इसके साथ ही आयोग से पिछले 1 साल से अधिक समय से जुडे सदस्यों के घर मे बेटी की शादी पर 251 बर्तन भेंट किये जायेगे।

कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष ग्राम पंचायत माणस के सरपंच दीताराम बुुझ, मुख्य अतिथि नीमा खान, विशिष्ट अतिथि नानालाल जरफा, मांगीलाल मेघवाल, डायरेक्टर कुसुम मेघवाल, सुन्दर टेलर, ऊषा यादव, रोशनलाल चौधरी, कान्तीलाल यादव, श्याम वेष्णव, कमलेश जैन, सोमीन मजुमदार सहित रणफला, मानस आदि गांवों के हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags