38वें खान सुरक्षा सप्ताह मेंं वण्डर सीमेण्ट को प्रथम स्थान


38वें खान सुरक्षा सप्ताह मेंं वण्डर सीमेण्ट को प्रथम स्थान

निम्बाहेडा स्थित वण्डर सीमेण्ट लि. प्रांगण में उदयपुर क्षेत्र का 38 वां खान सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 36 ऑपन काष्ट खदानों के प्रतिनिधियों ने भा

 

38वें खान सुरक्षा सप्ताह मेंं वण्डर सीमेण्ट को प्रथम स्थान

निम्बाहेडा स्थित वण्डर सीमेण्ट लि. प्रांगण में उदयपुर क्षेत्र का 38 वां खान सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 36 ऑपन काष्ट खदानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित इन्टर माइंन्स प्रतियोगिताओं में वण्डर सीमेण्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप महानिदेशक, खान सुरक्षा, उत्तर पश्चिमि अंचल, उदयपुर के बी.पी. आहुजा एवं विशिष्ट अतिथि वंडर सीमेंट लि. के निदेशक विवेक पाटनी थे।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक खान सुरक्षा उदयपुर के निदेशक एस.एम. सुथार, आयोजन समिति के अध्यक्ष व वंडर सीमेंट लि. के जनसंपर्क अध्यक्ष पी. पाटीदार, सह अध्यक्ष एस.एम. जोशी, आयोजन समिति के सचिव व वंडर सीमेंट लि. के सह उपाध्यक्ष माइंस वी.पी. सोनी, विक्रम सीमेंट वक्र्स के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुथवाल, खान सुरक्षा, उदयपुर के निदेशक ए. के. जैन, उपनिदेशक पी.के. माहेश्वरी तथा ए.एम.ई. विजिलेन्स निम्बाहेड़ा के प्रकाश माली उपस्थित थे।

खान सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत 23 नवम्बर, 2014 को फस्र्ट एड एवं ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता हुई। चार से दस जनवरी, 2015 को अंतर खान प्रतियोगिता हुई। मंचासीन अतिथियों से कार्यक्रम की स्मारिका का अनावरण स्मारिका संपादक अशोक आचार्य द्वारा करवाया गया।

विभिन्न ऑपन काष्ट माईन्सों में अलग-अलग श्रेणियों में प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सेमी मेकेनाइज्ड ऑपन काष्ट माईन्स गु्रप-बी2 में प्रथम स्थान राजस्थान बेराईट्स, द्वितीय स्थान कृष्णा मिनरल्स एण्ड टेऊ डर्स तथा तृतीय स्थान लाफार्ज इंडिया प्रा. लि.(अहिरों का खेड़ा, खदान) ने प्राप्त किया। ग्रुप-बी1 में प्रथम स्थान मै. ए.एस.डी. क. प्रा. लि., द्वितीय स्थान वोलकेम इंडीया लि. तथा तृतीय स्थान मै. ए.एस.डी. क. प्रा. लि. को प्राप्त हुआ, ग्रुप-ए 2 में प्रथम स्थान वण्डर सीमेण्ट लि., द्वितीय स्थान आदित्य सीमेण्ट वक्र्स तथा तृतीय स्थान विक्रम सीमेण्ट वक्र्स को प्राप्त हुआ। ग्रुप-ए 1 में प्रथम स्थान बिनानी सीमेण्ट लि., द्वितीय स्थान लक्ष्मी सीमेण्ट तथा तृतीय स्थान आर.एस.एम.एम.लि. ने अर्जित किया।

विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति किरण आचार्य ने किया।

वंडर सीमेंट लि. के निदेशक विवेक पाटनी ने कहा कि यह पुरस्कार जीतना सम्मान की बात है। निम्बाहेड़ा संयंत्र में परिचालन शुरू हुये अभी दो वर्ष से भी कम समय बीता है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किये जाने के लिए हम खान सुरक्षा महानिदेशालय का शुक्रिया करना चाहेंगे। हमारा मानना है कि कारोबार करने के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा पर सबसे पहले ध्यान दिया जाता है। इस तरह के सम्मान सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु हमारे प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए हमें प्रेरित करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags