वंडर सीमेंट साथ-7 क्रिकेट महोत्सव


वंडर सीमेंट साथ-7 क्रिकेट महोत्सव

साथः7 क्रिकेट महोत्सव में खेलने वाली टीमों के लिए आज राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में 298 स्थानों पर लक्की ड्रा का आयोजन किया गाया। 14000 से अधिक संख्या में प्राप्त आवेदन में से हर स्थान पर 16 टीमों का चयन किया गया। राजस्थान की प्रत्येक तहसील में चयनित होने वाली 16 टीमों में दो टीमों का स्थान आरक्षित है जिसमें एक टीम तहसील

 
वंडर सीमेंट साथ-7 क्रिकेट महोत्सव

साथः7 क्रिकेट महोत्सव में खेलने वाली टीमों के लिए आज राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में 298 स्थानों पर लक्की ड्रा का आयोजन किया गाया। 14000 से अधिक संख्या में प्राप्त आवेदन में से हर स्थान पर 16 टीमों का चयन किया गया। राजस्थान की प्रत्येक तहसील में चयनित होने वाली 16 टीमों में दो टीमों का स्थान आरक्षित है जिसमें एक टीम तहसील स्तर पर गत वर्ष की विजेता टीम तथा दूसरी टीम तहसील स्तर पर चयनित राज मिस्त्री (कारीगर)/ठेकेदार (काॅन्ट्रेक्टर) की होगी। मध्य प्रदेश और गुजरात में एक तहसील स्तर पर चयनित राज मिस्त्री (कारीगर)/ठेकेदार (काॅन्ट्रेक्टर) की टीम का स्थान आरक्षित है। तहसील स्तर चयनित टीमों के मैच 2 और 3 दिसम्बर को होंगे। हर तहसील से विजेता टीमें अपने जिला मुख्यालयों में खेलेंगी और जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का चयन होगा। 51 जिला टीमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के 8 जोन में टकराएंगी। क्रिकेट महोत्सव का समापन आठ अंतिम टीमों के बीच 24 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यु.आई.टी चेयरमेन श्रीमान रवींद्र श्रीमाली थे। वंडर सीमेंट लिमिटेड के सिद्धार्थ सिंघवी (एवीपी-मार्केटिंग), ज़ाहिद अफरोज खान (जीएम-काॅपरेट ब्रांडिंग एण्ड कम्युनिकेशन), श्री दिनेश जोशी (जनरल मेनेजर मार्केटिंग), पंकज सिंघल (साथः7 वाॅर रूम हेड) और दीपक पवाॅर (प्रबंध निदेशक मिडास नेक्सट) भी मौजूद थे।

वंडर सीमेंट साथ-7 क्रिकेट महोत्सव

वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव के बारे में:

वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव 2017 क्रिकेट से जुड़ा विश्व का सबसे बड़ा उपभोक्ता समावेशी अभियान है, जहाँ भारत के तीन बड़े राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से 48,000 लोग हिस्सा लेंगे। यह 7 खिलाडी 7 ओवर वाला रोमांचक खेल है जो हमारे राज्यों के सभी इलाकों के लोगों को मैदान में उतरकर अपनी प्रतिभा दिखाने का और अपने क्रिकेट के सपनों को हकीकत में बदलने का मौका देगा। एक ट्विस्ट इसमें यह है कि यदि टीम में एक भी सदस्य महिला है तो टीम को प्रति मैच 7 रन बोनस के रूप में मिलेंगे। इसका उद्देश्य क्रिकेट खेलने की इच्छा रखने वाली महिलाओं को मैदान में आकर पुरुषों के साथ सम्मान के साथ खेलने का मौका देना है।

तहसील स्तर से फाइनल तक टूर्नामेंट में विजेता टीमों को कुल 40 लाख रुपये के इनाम दिए जायेंगे, जिसमें प्रतियोगिता जीतने वाली टीम को 3.5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। महान क्रिकेटर कपिल देव ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन 1 नवम्बर को दिल्ली में किया और यह घोषणा भी की कि वह टूर्नामेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ी को 1 लाख रुपये का इनाम देंगे। वंडर सीमेंट साथ:7 क्रिकेट महोत्सव 2017 का पैमाना और मूल भावना स्थानीय प्रतिभा एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, समाज के सभी वर्गों में एकता लाना और स्थानीय रोज़गार पैदा करना है। लोग इसका बेसब्री से इंतज़ार करते हैं क्योंकि उन्हें मिलकर खेलने और आनंद लेने का मौका मिलता है।

वंडर सिमेंट के बारे में:

वंडर सीमेंट लिमिटेड देश के सीमेंट बाजार की जरूरतों को पूरी करने वाली एक अग्रणी कंपनी है जिसका राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में आधिपत्य बना हुआ है । वर्ष 2010 में स्थापित और राजस्थान के उदयपुर में अपना मुख्यालय बनाने वाली वंडर सीमेंट लिमिटेड अपने उच्चकोटि की गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए जानी जाती है। इसमें इसकी मूल कंपनी आरके मार्बल की समृद्ध विरासत का प्रतिबिम्बन होता है, जो मार्बल इंडस्ट्री का एक शीर्ष नाम है। चित्तौड़गढ़ स्थित अपने प्लांट में कंपनी आज 6.75 मिलियन टन प्रतिवर्ष उत्पादन कर रही है। इस प्रकार इंडस्ट्री में इसकी उपस्थिति प्रमुखता से दर्ज हो चुकी है। इस बात को सुनिश्चित करने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं कि प्लांट रिवर्स एयर बैग हाउस, ईएसपी तथा अनेक रोधक बैग फिल्टरों की मदद से स्वच्छ एवं धूलरहित होकर आधुनिकतम पर्यावरणीय मानकों पर खरा उतरे। उत्पादन इकाई की स्थापना जर्मनी की थायसेंक्रप और फीफर लिमिटेड के साथ तकनीकी गठबंधन करके की गई है। वंडर सीमेंट तीसरी प्रोडक्शन लाइन स्थापित करके अपनी मौजूदा क्षमता को 10 मिलियन टन rd विस्तार देने की योजना बना रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags