वंडर सीमेंट साथ : 7 क्रिकेट: संभागस्तरीय मुकाबले में प्रधान क्लब बना विजेता


वंडर सीमेंट साथ : 7 क्रिकेट: संभागस्तरीय मुकाबले में प्रधान क्लब बना विजेता

वण्डर सीमेन्ट की ओर से आयोजित क्रिकेट महोत्सव के तहत आयोजित राज्य स्तरीय क्रकेट प्रतियोगिता मेें रविवार को सम्भागस्तरीय टीमों का मुकाबले शिकारबाड़ी ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुए।

 

राज्यस्तरीय फाईनल मैच 17 को उदयपुर में

वंडर सीमेंट साथ : 7 क्रिकेट: संभागस्तरीय मुकाबले में प्रधान क्लब बना विजेता

वण्डर सीमेन्ट की ओर से आयोजित क्रिकेट महोत्सव के तहत आयोजित राज्य स्तरीय क्रकेट प्रतियोगिता मेें रविवार को सम्भागस्तरीय टीमों का मुकाबले शिकारबाड़ी ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुए। संघर्षपूर्ण और रोमांच से भरपूर मैच में प्रधान क्लब वल्लभनगर उदयपुर की टीम विजेता रही जिसने अन्तिम लीग मैच के फाईनल मुकाबले में विरोधी टीम आर्यन क्रिकेट क्लब रावतभाटा चित्तौडग़ढ़ को एक विकेट से हरा कर राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जगह बनाने में कामयाब रही। आर्यन क्रिकेट क्लब ने शानदार चौकों- छक्कों की बरसात करते हुए ताबड़तोड़ 69 रन बनाये लेकिन इस लक्ष्य को विरोधी टीम प्रधान क्लब वल्लभनगर ने एक विकेट शेष रहते अपने नाम कर लिया।

उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल, वंडर सीमेंट के निदेशक परमानंद पाटीदार, वाइस प्रेसीडेंट मार्केटिंग अनिल झंवर ने विजेता टीम को ट्राफी और 35 हजार रूपये नगद पुरस्कार के तौर पर प्रदान किए। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वण्डर सीमेन्ट का ग्रामीण प्रतिभाओं का तराशने का यह काफी सराहनीय प्रयास है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाएं तो काफी होती हैं लेकिन उन्हें उचित मंच नहीं मिल पाता लेकिन वण्डर सीमेन्ट ने इन्हें राष्ट्रीय मंच प्रदान किया है एक बड़ी बात है।

इससे पूर्व नॉकआउट मुकाबले हुए जिनमें 6 टीमों उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, राजसमन्द, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ की टीमों ने भाग लिया। सात ओवर के इस मैच में पहला मैच उदयपुर और प्रतापगढ़ के बीच हुआ जिसमें उदयपुर ने प्रतापगढ़ को 6 विकेट से हराया। दूसरा मुकाबला चित्तौडग़ढ़ और राजसमन्द के बीच हुआ जिसमें चित्तोड़ की टीम ने राजसमन्द को 6 विकेट से हराया। तीसरा मुकाबला डूंगरपुर और बांसवाड़ा की टीम के बीच हुआ जिसमें डूंगरपुर ने बांसवाड़ा को 2 विकेट से हराया। नॉकआउट की तीनों विजेता टीमों के बीच लीग मैच हुए जिसमें पहला मैच उदयपुर और चित्तौड़ के बीच हुआ जिसमें चित्तौड़ 6 विकेट से हार गया। इसके बाद दूसरा मुकाबला चित्तौड़ और डूंगरपुर के बीच हुआ जिसमें डूंगरपुर को 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली।

इसके बाद अन्तिम और फाईनल मैच प्रधान क्लब वल्लभनगर उदयपुर और आर्यन क्रिकेट क्लब रावतभाटा चित्तौडग़ढ़ के बीच हुआ। इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी चित्तौडग़ढ़ की टीम ने शानदारी पारी खेलते हुए 69 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद मैदान पर प्रधान क्रिकेट क्लब वल्लभनगर उदयपुर टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट से जीत का शानदार छक्का लगाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags