geetanjali-udaipurtimes

काष्ठ कलागुरु लीलाराम शर्मा का हुआ सम्मान

संस्कार भारती द्वारा बड़ा रामद्वारा में कला गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बड़ोदिया के वरिष्ठ काष्ठ कला साधक लीलारा

 | 

काष्ठ कलागुरु लीलाराम शर्मा का हुआ सम्मान

संस्कार भारती द्वारा बड़ा रामद्वारा में कला गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बड़ोदिया के वरिष्ठ काष्ठ कला साधक लीलाराम शर्मा का सम्मान किया गया।

वरिष्ठ साहित्यकार भूपेन्द्र उपाध्याय ‘ष्तनिक’ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता जिला इकाई के अध्यक्ष शिवशंकर वैष्णव ने की। आरंभ में संस्कार भारती के संदीप पण्ड्याए गोरांग पण्ड्या और आशीष शर्मा द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अतिथियों ने वाग्देवी की छवि के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया।

ध्येय गीत रितेश पंवार ने प्रस्तुत किया। समारोह में काष्ठ कलासाधक लीलाराम शर्मा की निष्ठावान सेवाओं के लिए मुख्य अतिथि व अध्यक्ष द्वारा तिलकए माल्यार्पणए श्रीफलए अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। इससे पूर्व कलासाधक के व्यक्तित्व और कृतित्व पर शिवशंकर वैष्णव द्वारा प्रकाश डाला गया।

समारोह दौरान लीलाराम शर्मा द्वारा अपनी कलायात्रा के अनुभव बांटते हुए कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में यदि आगे बढ़ना है तो जीवन में पग.पग पर संघर्ष करते हुए लगन और परिश्रम से ही लक्ष्य प्राप्त करना पड़ता है।

मुख्य अतिथि भूपेन्द्र उपाध्याय तनिक ने उपस्थित कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कलाकार के अंदर परमात्मा का अंश होता है स्वयं ईश्वर समय समय पर जो भी इस सृष्टि में सृजन करना चाहता है वो विभिन्न कलाओं के माध्यम से कलासाधकों द्वारा करवाता है। संस्कार भारती अपने कार्यों के द्वारा भारतीय समाज में नवजीवन भरने का कार्य कर रही है वो स्तुत्य है।

समारोह में प्रांत साहित्य विधा संयोजक सतीश आचार्य एवं प्रांत संगीत विधा संयोजक संदीप पण्ड्या के साथ के साथ मंत्री गोरांग पण्ड्याए आशीष शर्मा और बड़ी संख्या में शहर के साहित्यकारए नाट्यकर्मीए चित्रकारए शिक्षाविद् और प्रबुद्धजन उपस्थित थे। समारोह का संचालन घनश्याम जोशी ने किया जबकि आभार प्रदर्शन की रस्म गोरांग पण्ड्या ने अदा की। इस अवसर पर संस्कार भारती बांसवाड़ा की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की गयी। इसमें अध्यक्ष शिव शंकर वैष्णव एमंत्री गौरांग पंड्याए कोष प्रमुख हितेन्द्र आचार्यए महिला प्रमुख भारती पहाडि़याए संगठन मंत्री आशीष शर्माए नाट्य विधा संयोजक जगन्नाथ तेलीए संगीत विधा संयोजक रितेश पंवारए चित्रकला विधा संयोजक वासुदेव सूत्रधारए लोककला विधा संयोजक जयसिंह दायमाएभू अलंकरण संयोजक प्रभात शाह नियुक्त किया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal