गांव, शहर व मोहल्ले से बाहर न निकले कोरोना
कोरोना वारियर्स भी सतर्क व सावधान रहें
उदयपुर, 30 जुलाई 2020। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना से बचाव के लिए वे फिल्ड में प्रो-एक्टिव होकर कार्य करें। फिल्ड की छोटी-मोटी समस्याओं से घबराकर हमें इस बड़े व महत्त्वपूर्ण अभियान को छोड़ना नहीं है।
कलक्टर देवड़ा गुरुवार को यहां कलेक्ट्रेट में कोरोना से बचाव के लिए जिले के समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर कोविड सेंटर पूरी तरह से संसाधनोंयुक्त रहे और आवश्यकता होने पर यह रेडी-टू-ऑपरेट रहे। उन्होंने अधिकारियों कोे कहा कि विभाग के ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर मौजूद कार्मिक आम जनता से सीधे संपर्क में हैं ऐसे में वे ग्राम्यजनों से लगातार संपर्क रखें और उन्हें कोरोना से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी देते रहे। उन्होंने कहा कि आम जनता को यह अवगत करावें कि उनकी जरा सी लापरवाही से इसका संक्रमण अचानक ही बढ़ जाएगा तो इसको रोकना असंभव हो जाएगा। कलक्टर ने इस संबंध में ग्रामीणों को जागरूक करने की आवश्यकता जताई और आईईसी करने के निर्देश दिए।
बैठक दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने ब्लॉकवार कोरोना बचाव के लिए अपनाई जा रही रणनीति और प्राप्त प्रकरणों पर की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया। कलक्टर ने भी इस दौरान समस्त ब्लॉक सीएमएचओ से व्यक्तिगत संवाद किया और उनके ब्लॉक की स्थिति, समस्याओं और कोरोना बचाव के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ चिकित्सा विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान कलक्टर ने कहा कि यदि किसी गांव, शहर या मोहल्ले में कोरोना पोजेटिव आ गया तो हमें यह सुनिश्चित करना है कि वायरस का संक्रमण उस गांव, शहर या मोहल्ले से बाहर न निकलने पाए। उन्होंने इसके लिए संबंधित चिकित्साधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए इसके रोकने के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने इस बात पर चिंता जताई कि गत दिनों में कोरोना वारियर्स के भी कोरोना से संक्रमित होने के प्रकरण सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति पूरी तरह सतर्क और सावधान होकर कार्य करें और लोगों को इससे बचाने के साथ-साथ खुद को भी इससे बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal