वैश्य समाज के उत्थान के लिए होंगे कार्य
जैन,अग्रवाल, माहेश्वरी एंव खण्डेलवाल समाज को मिलाकर राष्ट्रीय स्तर पर बनाये गये अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन नामक संस्था की उदयपुर जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 10 मार्च को टाऊनहॉल के सुखाडिय़ा रंगमंच पर आयोजित किया जाएगा।
जैन,अग्रवाल, माहेश्वरी एंव खण्डेलवाल समाज को मिलाकर राष्ट्रीय स्तर पर बनाये गये अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन नामक संस्था की उदयपुर जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 10 मार्च को टाऊनहॉल के सुखाडिय़ा रंगमंच पर आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के पदस्थापना अधिकारी वैश्य समाज के रामदास अग्रवाल, मुख्य अतिथि प्रमोद जैन भाया, विशिष्ठ अतिथि उद्योगपति वी.के.लाडिया, बी.डी.अग्रवाल, जिला प्रमुख मधु मेहता, नगर परिषद सभापति रजनी डांगी, वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष गणेश राणा व सचिव धु्रवदास अग्रवाल, समारोह की प्रेरणा पाथेय राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी होगी जबकि प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल नाहर ने आज यंहा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि वैश्य महासम्मेलन का गठन जिन उद्देश्यों सामाजिक, राजनैतिक व निर्धनों के आर्थिक उत्थान एंव मानव सेवा के लिए नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने हेतु किया गया उनका अक्षरश: यहाँ पालन किया जाएगा।
उदयपुर इकाई की ओर से उदयपुर में करीब पौने दो लाख की जनसंख्या वाले वैश्य समाज की सभी उपजातियों को आपस में शादी-विवाह के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रयास किए जाऐंगे। विवाह संबंधी समारोह में मांग, दाव, दिखावा, फिजूलखर्चो पर नियंत्रण करना तथा वैश्य समाज में फैली सभी प्रकार की कुरीतियों को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। समाज में विभिन्न अवसरों पर दिखावे के तौर पर आयोजित होने वाले स्नेहभोज में खाद्य आइटमों को कम करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होनें बताया कि आरक्षण आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिए न कि जाति आधार पर और इसी बात को 10 मार्च को आयोजित होने वाले समारोह मे पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। उन्होनें बताया कि उदयपुर इकाई द्वारा महासम्मेलन से संबंद्ध वैश्य जातियों एंव उप जातियों का इतिहास तैयार करना, खोज करना, अभिलेख तैयार करना और उन्हें सुरक्षित रखना तथा प्रकाशित करने जैसे कार्य भी किए जाऐंगे।
उन्होनें बताया कि वैश्य जाति के महापरूषों,लेखकों,साहित्यकारों, कविजनों, राजनेताओं तथा समाज सेवियों की जानकारी प्रदान करने के संबंध में कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। अखिल भारतीय स्तर पर 40-50 जातियां महासम्मेलन में शामिल है जो स्थनीय स्तर पर अपना प्रभुत्व रखती है।
कार्यक्रम संयोजक के. के. गुप्ता ने बताया कि देश-विदेश में नाम अर्जित करने वाले देश के ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिकों, साहित्यकार, पत्रकार, अध्यापक, कलाकारों को सम्मेलन के अध्यक्ष द्वारा मानद सदस्य के रूप में मनोनीत किया जाएगा। समारोह में प्रतिपक्ष नेता बनने पर गुलाबचन्द कटारिया का वैश्य समाज के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण, शॉल, स्मृतिचिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सार्वजनिक अभिनंदन भी किया जाएगा।
महासम्मेलन के महामंत्री के.एम.जिन्दल ने बताया कि जिला इकाई महासम्मेलन द्वारा बनाये गये संविधान के अनुसार ही कार्य करेगी। 10 मार्च के आयोजित शपथग्रहण समारोह में अध्यक्ष महामत्री सहित कुल 182 सदस्यों वाली जम्बो कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जाएगी।
महासम्मेलन की जिला इकाई के कोषाध्यक्ष प्रकाश चेचाणी ने बताया कि दिखावे एंव भौतिक चकाचौंध से दूर रहकर सभी समाज को एक नई दिशा में ले जाने का प्रयास स्वरूप 10 मार्च को आयोजित होने वाले स्नेह भोज में मात्र 11 खाद्य आइटम रखे गये हैं।
कार्यक्रम में शहर के वैश्य समाज के विभिन्न धड़ो के अध्यक्ष-मंत्री सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। समारोह के सफल आयोजन के लिए 8 कमेटियों भोजन व्यवस्था,स्वागत,आमंत्रण-निमंत्रण, स्टेज, महिला एंव युवा समिति एंव सदस्यता समिति का गठन किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal