मजदूरों ने दी उग्र आन्दोलन की चेतावनी, पी ऍफ़ का पैसा जमा नहीं होने पर नाराज़
नाई स्थित हार्मोनी प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड फेक्ट्री के मजदूर पिछले 9 दिनों से अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। परन्तु फेक्ट्री मालिक द्वारा कोई जवाब न आने पर मजदूरों ने 24 घंटे की मोहलत देते हुए फेक्ट्री मालिक सहित प्रशासन को उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।
नाई स्थित हार्मोनी प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड फेक्ट्री के मजदूर पिछले 9 दिनों से अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। परन्तु फेक्ट्री मालिक द्वारा कोई जवाब न आने पर मजदूरों ने 24 घंटे की मोहलत देते हुए फेक्ट्री मालिक सहित प्रशासन को उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।
भारतीय मजदूर संग, उदयपुर के अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि – मजदूरों का कहना है कि, 13 वर्षो से उनके वेतन से पी.एफ की राशी काटी जा रही है, परन्तु पी.एफ खाते में कुछ जमा नहीं कराया गया है जिस पर आक्रोशित होकर मजदूरो ने हड़ताल का ऐलान किया।
राठौड़ ने मजदूरों कि मांगो में बताया की, “उनकी पूरी पी.एफ राशी दी जाए, वेतन बढ़ाया जाए, फेक्ट्री प्रबन्धन द्वारा अच्छा बर्ताव किया जाए, मजदूरों को स्थाई नौकरी दी जाए तथा सवेतनिक अवकाश प्रदान किया जाए। मजदूरों ने कई बार फेक्ट्री मालिक बि.एच बाफना व संदीप बफा से मिलने कि कोशिश की पर वह से निराशा हाथ लगी, आन्दोलन कर रहे मजदूरों को कई बार असामाजिक तत्वों ने भी धमकाया है जिसपर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है”।
जानकारी में राठौड़ ने बताया की अभी फेक्ट्री में 150 मजदूर काम कर रहे हैं जिसमें 75 महिलाएं शामिल है। आगे जानकारी देते हुए राठौड़ ने बता कि, मजदूरों ने फेक्ट्री प्रबन्धन मांगो को मानने के लिए 24 घंटे का समय दिया, मांगे पूरी न होने पर मजदूरों ने फेक्ट्री प्रबन्धन सहित पुलिस प्रशासन को उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal