शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आज मेराथन में दौड़ेंगे कामगार
टेम्पसन्स इन्स्टूमेन्ट्स इंडिया प्रा.लि .द्वारा पॉजीटिव चार्ज चेरिटेबल टस्ट के तत्वावधान
टेम्पसन्स इन्स्टूमेन्ट्स इंडिया प्रा.लि .द्वारा पॉजीटिव चार्ज चेरिटेबल टस्ट के तत्वावधान में अपने कामगारों,श्रमिकों, प्रबन्धकों एवं अधिकारियों शरीर को स्वस्थ रखने एवं स्वास्थ्य के प्रति आम नागरिक को जागरूक करने के लिए 9 अप्रेल रविवार को प्रात: 6 बजे रानी रोड़ स्थित संजय गार्डन पर एक मेराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक वी.पी.राठी ने बताया कि मेराथन दौड़ प्रात: 6 बजे संजय गार्डन से प्रारम्भ होगी जो रानी रोड़ होते हुए फतहसागर की 9 किमी. की दूरी तय कर पुन: संजय गार्डन पंहुचना होगा।
कम्पनी के निदेशक विनय राठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में टेम्पसन्स इन्स्टूमेन्ट्स इंडिया प्रा.लि. एवं इसकी दो अन्य सहयोगी कम्पनी मेसर्स मैराथन हीटर प्रा.लि.व मेसर्स एक्यूरेट सेन्सिंग टेक्नोलोजिस प्रा.लि.के कर्मचारी भाग लेंगे। मेराथन के लिए अब तक 150 से अधिक कर्मचारियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है।
निदेेशिका सोनल राठी ने बताया कि टेम्पसन्स इन्स्टूमेन्ट्स इंडिया प्रा.लि. अपनी सामाजिक सरोकार गतिविधियों के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। सीएसआर के तहत टेम्पसन्स के पॉजीटिव चार्ज चेरिटेबल टस्ट द्वारा कोटड़ा गांव में आदिवासी एवं ग्रामीणजनों को पहनने के लिए फुटवियर का वितरण,स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, दिव्यांगों को रोजगार मुहैया कराने जैसे कार्य किये गये। अंत में विजेताओं को पुरूस्कृत किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal