मिनरल प्रोसेसिंग उद्योग में तकनीकी उन्नयन के लिये कार्यशील मशीनरी


मिनरल प्रोसेसिंग उद्योग में तकनीकी उन्नयन के लिये कार्यशील मशीनरी

उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा होसोकावा अलपाईन के संयुक्त तत्वावधान में यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल आॅडिटोरियम में ‘मिनरल प्रसंसकरण उद्योग में तकनीकी उन्नयन के लिये कार्यशील मशीनरी’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

मिनरल प्रोसेसिंग उद्योग में तकनीकी उन्नयन के लिये कार्यशील मशीनरी

उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा होसोकावा अलपाईन के संयुक्त तत्वावधान में यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल आॅडिटोरियम में ‘मिनरल प्रसंसकरण उद्योग में तकनीकी उन्नयन के लिये कार्यशील मशीनरी’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यषाला के आरम्भ में मानद महासचिव केजार अली ने मिनरल प्रोसेसिंग व्यवसाय से जुडे सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए यूसीसीआई की गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय दिया। मानद महासचिव केजार अली ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढती सम्भावनाओं तथा बाजार में वर्तमान चलन के बारे में मिनरल प्रोसेसिंग इण्डस्ट्री से जुडे उद्यमियों एवं व्यवसायियों को जानकारी देने के उद्देश्य से यूसीसीआई द्वारा होसोकावा एलपाईन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

होसोकावा माईक्रोन इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड की भारतीय इकाई की प्रबन्ध निर्देशिका श्रीमति वी. मंजुला ने कार्यशाला के विषय विषेशज्ञ होसोकावा अलपाईन के ग्लोबल आॅपरेशंस डायरेक्टर पाॅल वुडवर्ड का संक्षिप्त परिचय देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होने बताया कि दक्षिण राजस्थान के मिनरल प्रोसेसिंग से जुडे उद्यमियों एवं व्यवसायियों का मिनरल प्रसंसकरण की नई तकनीक के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

Download the UT Android App for more news and updates fromUdaipur

कार्यशाला के प्रथम सत्र में पाॅल वुडवर्ड ने औद्योगिक मिनरल उत्पादकों के सामने मौजूद वर्तमान चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों के साथ खुली परिचर्चा के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय मिनरल बाजार के सन्दर्भ में साझा सोच स्थापित करने का प्रयास किया गया। पाॅल वुडवर्ड ने प्रोफिट मार्जिन बढाने हेतु मिनरल प्रोसेसिंग उद्योग में उत्पादन एवं गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु आधुनिक एवं नवीनतम तकनीक इस्तेमाल में लाने का सुझाव दिया।

पाॅल वुडवर्ड ने सोपस्टोन, फैल्सपार, ग्रेफाईट, सिलिका आदि विभिन्न मिनरल्स की प्रोसेसिंग सम्बन्धी नई तकनिक की जानकारी दी। वुडवर्ड ने फार्मास्युटिकल उद्योग, कागज उद्योग, पेन्ट उद्योग, अग्निशमन, इलेक्ट्राॅनिक, एलईडी लाईटिंग आदि में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न मिनरल्स की नई प्रोसेसिंग टैक्नोलाॅजी के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया।

होसोकावा अलपाईन के व्यवसाय प्रबन्धक श्री रमेशचन्द्र प्रजापत ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मानद महासचिव केजार अली ने किया। कार्यशाला में प्रमुख मिनरल प्रसंसकरण कम्पनियों के सदस्य उद्यमियों सहित लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर होसोकावा अलपाईन के विक्रय एवं विपणन प्रबन्ध्क नारायण धनगर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal