गिटस में कार्यशाला: बताएंगे प्रभावी कारपोरेट प्रशासन के तरीके


गिटस में कार्यशाला: बताएंगे प्रभावी कारपोरेट प्रशासन के तरीके

गिटस के मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, डबोक के सानिध्य में शनिवार को इफेकिटव कारपोरेट गर्वनेंस (प्रभावी कारपोरेट प्रशासन) विशय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यशाला के प्रमुख वक्ता देहली विश्वविधालय के देहली स्कूल आफ इकनामिक्स के डीन प्रो. जे.पी शर्मा होंगे।

 

गिटस के मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, डबोक के सानिध्य में शनिवार को इफेकिटव कारपोरेट गर्वनेंस (प्रभावी कारपोरेट प्रशासन) विशय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यशाला के प्रमुख वक्ता देहली विश्वविधालय के देहली स्कूल आफ इकनामिक्स के डीन प्रो. जे.पी शर्मा होंगे।

शर्मा लॉ एवं कारपोरेट गर्वनेन्स के वरिश्ठ प्रोफेसर है। प्रो. शर्मा पूर्व में भारतीय राश्ट्रपति के सलाहकार रह चुके हैं। प्रो. शर्मा भारत के अलावा विदेशों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी विशेषज्ञ के रूप में शामिल हो चुके हैं।

कार्यशाला में यूसीसीआर्इ अध्यक्ष एम.के. टाया, सुखाडिया विश्वविधालय के प्रो. पी.के. जैन भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यशाला शनिवार शाम 4 से 6 बजे के मध्य होगी जिसका मुख्य उद्देश्य यह बताना होगा की देश की अर्थव्यवस्था को हिलाने वाले सत्यम जैसे घोटाले नहीं हो सके। सत्यम घोटाले ने देश के आर्थिक नियामक संस्थाओं, लेखांकन नियमों व संगठन पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया था।

इस घोटाले का खामियाजा कम्पनी में निवेष करने वाले लाखों लोग आज भी भुगत रहे हैं।

कार्यशाला में लोगों को इसी तरह की कार्यविधियों में प्रबंधन के तरीके के बारे में बताया जाएगा। कार्यशाला में विभिन्न औधोगिक संगठनों के प्रमुख, चार्टर्ड अकाउन्टेंट, फैकल्टी मेम्बर व विधार्थी भाग लेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags