geetanjali-udaipurtimes

बी स्मार्ट गो डिजीटल एवं स्वास्थ्य पर कार्यशाला आयोजित

श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ द्वारा अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति मेें चल रहे नो दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर निखार 2017 में आठवे दिन बी स्मार्ट गो डिजीटल एवं स्वास्थ्य कार्यशाला आयोजित की गई। संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत एवं प्रकोष्ठ महामंत्री प्रमिला दलाल ने संयुक्त रूप से बताया कि एच.सी.एल. कम्पनी के अमित तलेसरा ने शिविरार्थियों को जानकारी दी कि बिना पर्स में मनी लिए कैसे ऑनलाईन शॉपिंग की जा सकती है कैसे ऑनलाइन बुकिंग, पेमेंट किये जा सकते है। डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी।

 | 
बी स्मार्ट गो डिजीटल एवं स्वास्थ्य पर कार्यशाला आयोजित

श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ द्वारा अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति मेें चल रहे नो दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर निखार 2017 में आठवे दिन बी स्मार्ट गो डिजीटल एवं स्वास्थ्य कार्यशाला आयोजित की गई। संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत एवं प्रकोष्ठ महामंत्री प्रमिला दलाल ने संयुक्त रूप से बताया कि एच.सी.एल. कम्पनी के अमित तलेसरा ने शिविरार्थियों को जानकारी दी कि बिना पर्स में मनी लिए कैसे ऑनलाईन शॉपिंग की जा सकती है कैसे ऑनलाइन बुकिंग, पेमेंट किये जा सकते है। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी।

महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि योग गुरु गुनीत मूंगा ने स्त्रियों में मिनोपोज से सम्बंधित बीमारियों एवं उनसे बचने के लिए योगाभ्यास, शरीर की मांसपेशियों को मजबूत रखने के लिए योगाभ्यास, आंखों, बालों, त्वचा की देखरेख के घरेलू उपाय बताये। इस अवसर पर धार्मिक ज्ञान परीक्षा भी आयोजित की गई । जुम्बा ,डांस, एरोबिक्स का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है मंगलाचरण विंकल मोगरा, मंजू मेहता, मंजू फत्तावत, भारती करणपुरिया ने किया । संचालन अमित डांगी ने किया धन्यवाद सुमन डामर ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal