बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छ भारत अभियान पर कार्यशाला
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान की कोर कमेटी बैठक आज संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन के आतिथ्य में सदर बाजार स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं एवं स्वच्छ भारत अभियान पर आगामी 20 मई रविवार को डूंगरपुर में कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया।
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान की कोर कमेटी बैठक आज संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन के आतिथ्य में सदर बाजार स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं एवं स्वच्छ भारत अभियान पर आगामी 20 मई रविवार को डूंगरपुर में कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया।
संस्थान परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि कार्यशाला में जिसमें देश के विभिन्न राज्यों – राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, झारखण्ड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, दिल्ली एवं अन्य राज्यों के संस्थान पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, महिला मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य व युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य भाग लेगे।
जैन ने बताया कि कार्यशाला के उदघाटनकर्ता डूंगरपुर जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट एवं मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति माननीय के.के. गुप्ता होंगे जबकि अध्यक्षता शिक्षाविद् महावीर ग्रुप आॅफ स्कूल्स के सुन्दरलाल किकावत करेंगे। उदघाटन सत्र के बाद राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों, महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा तीनो की कार्यशाला अलग अलग सत्रो में आयोजित कर संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की सफलतापूर्वक क्रियान्विती के संदर्भ में एवं भावी कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत की जायेगी।
राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री चेतन मुसलिया ने बताया कि इस कार्यशाला में अन्तर्राष्ट्रीय प्रकोष्ठ ,शिक्षा प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, दिव्यांग प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, राजनैतिक प्रकोष्ठ एवं रोजगार प्रकोष्ठ के संयोजको द्वारा अपने अपने प्रकोष्ठो की अब तक की गई गतिविधियो को रखना एवं भावी योजनाओ एवं उनका सफल क्रियान्वयन के संबंध मे प्रस्तुतिकरण किया जायेगा।
राष्ट्रीय महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन ने बताया कि कोर कमेटी में राजस्थान संरक्षक राजमल जैन, प्रचार प्रसार मंत्री चेतन मुसलिया, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक ऋषभ डवारा, मांगीलाल मेहता, तपन मेघावत, मयंक, रूपेश वोरा आदि ने उपस्थित रहकर महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कोर कमेटी बैठक की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष राजेन्द्रप्रसाद कोठारी एवं संचालन महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन द्वारा किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal