टी डी एस स्त्रोत में कटोती पर कार्यशाला
अपर आयकर आयुक्त, टी0डी0एस0 रेन्ज, उदयपुर के तत्वावधान में दिनांक 09 नवम्बर 2012 को विज्ञान कालेज के स्वर्ण जयंती सभागार में टी0डी0एस0 स्त्रोत पर कटौती विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न वि
अपर आयकर आयुक्त, टी0डी0एस0 रेन्ज, उदयपुर के तत्वावधान में दिनांक 09 नवम्बर 2012 को विज्ञान कालेज के स्वर्ण जयंती सभागार में टी0डी0एस0 स्त्रोत पर कटौती विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागो, बैंको इत्यादि से संबंधित अधिकारियो एवं उनके प्रतिनिधियों ने अपनी भागीदारी दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान पवन कुमार शर्मा, आयकर आयुक्त टीडीएस, जयपुर ने की।
कार्यक्रम की शुरूआत श्रीमती रोली अग्रवाल, अपर आयकर आयुक्त टी0डी0एस0, उदयपुर ने सभी आमंत्रित आगन्तुकों का अभिवादन करने के साथ की और उन्होने टी0डी0एस0 में विभाग की कार्यप्रणाली एवं भूमिका पर प्रकाश डाला।
तत्पश्चात विशेष रूप से आमंत्रित डां. निर्मल कुणावत, सी0ए0 ने टी0डी0एस0 विषय पर काफी रोचक जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम के दूसरे भाग में टी0डी0एस0 काटकर आनलाइन प्रोसेसिंग की सम्पूर्ण प्रकि्रया पर सुश्री तमन्ना परमार, सी0ए0 द्वारा डिजीटल जानकारी प्रदान की गर्इ ।
तदुपरान्त अध्यक्ष महोदय श्री पवन कुमार शर्मा ने विषय की जानकारी को विस्तार प्रदान करते हुए कुछ अनछुए तथ्यों से रूबरू करवाया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal