टी डी एस स्त्रोत में कटोती पर कार्यशाला


टी डी एस स्त्रोत में कटोती पर कार्यशाला

अपर आयकर आयुक्त, टी0डी0एस0 रेन्ज, उदयपुर के तत्वावधान में दिनांक 09 नवम्बर 2012 को विज्ञान कालेज के स्वर्ण जयंती सभागार में टी0डी0एस0 स्त्रोत पर कटौती विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न वि

 
टी डी एस स्त्रोत में कटोती पर कार्यशाला

अपर आयकर आयुक्त, टी0डी0एस0 रेन्ज, उदयपुर के तत्वावधान में दिनांक 09 नवम्बर 2012 को विज्ञान कालेज के स्वर्ण जयंती सभागार में टी0डी0एस0 स्त्रोत पर कटौती विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागो, बैंको इत्यादि से संबंधित अधिकारियो एवं उनके प्रतिनिधियों ने अपनी भागीदारी दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान पवन कुमार शर्मा, आयकर आयुक्त टीडीएस, जयपुर ने की।

कार्यक्रम की शुरूआत श्रीमती रोली अग्रवाल, अपर आयकर आयुक्त टी0डी0एस0, उदयपुर ने सभी आमंत्रित आगन्तुकों का अभिवादन करने के साथ की और उन्होने टी0डी0एस0 में विभाग की कार्यप्रणाली एवं भूमिका पर प्रकाश डाला।

तत्पश्चात विशेष रूप से आमंत्रित डां. निर्मल कुणावत, सी0ए0 ने टी0डी0एस0 विषय पर काफी रोचक जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम के दूसरे भाग में टी0डी0एस0 काटकर आनलाइन प्रोसेसिंग की सम्पूर्ण प्रकि्रया पर सुश्री तमन्ना परमार, सी0ए0 द्वारा डिजीटल जानकारी प्रदान की गर्इ ।

तदुपरान्त अध्यक्ष महोदय श्री पवन कुमार शर्मा ने विषय की जानकारी को विस्तार प्रदान करते हुए कुछ अनछुए तथ्यों से रूबरू करवाया ।

टी डी एस स्त्रोत में कटोती पर कार्यशाला उन्होंने अत्यन्त ही रोचक अंदाज में आहरण एवं वितरण अधिकारियों को आयकर विभाग एवं जनता के बीच की कडी बताया एवं उनकी पद-प्रतिष्ठा के अनुरूप किए जाने वाले कार्यो की देश निर्माण में योगदान के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि सही टी0डी0एस0 करने के साथ-साथ सही समय पर विवरणिका भरने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग के आहरण एवं वितरण अधिकारी की ही होती हैं। सही विवरणिका दाखिल न करने की सिथति में करदाताओं को होने वाली परेशानियों पर भी उन्होंने विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आहरण एवं वितरण अधिकारी द्वारा काटे गए आयकर का योगदान देश के कुल आयकर संग्रहण का तकरीबन 40 प्रतिशत हैं और राजस्थान राज्य का देश के टी0डी0एस0 संग्रहण में अव्वल स्थान हैं। कार्यशाला के अन्त में श्री डी0एन0 पुरोहित, नियंत्रक मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय ने आगन्तुक मेहमानों को धन्यवाद देते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। इस कार्यक्रम में श्री महीप भटनागर, डीन, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय भी उपसिथत थे। कार्यशाला का संचालन विम्पल तिवारी, आयकर अधिकारी टी0डी0एस0, उदयपुर ने किया। उक्त कार्यशाला में लगभग 150 आहरण एवं वितरण अधिकारी उपसिथत हुए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags