geetanjali-udaipurtimes

स्तन कैंसर जागरुकता पर कार्यशाला आयोजित

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल और आर सी यू पन्ना संस्था के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार, 4 फरवरी 2017 विश्व कैंसर दिवस पर फतहसागर पाल स्थित होटल राणाजी रेस्टोरेंट में स्तन कैंसर जागरुकता विशय पर कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला में गीतांजली हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ एस दास ने स्तन कैंसर से जुड़े जोखिम के कारण, कैंसर के टीके, आम स्तन समम्याएं, स्तन कैंसर का प्रसार एवं कैंसर से बचाव पर विस्तार से बाताचीत की।

 | 
स्तन कैंसर जागरुकता पर कार्यशाला आयोजित

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल और आर सी यू पन्ना संस्था के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार, 4 फरवरी 2017 विश्व कैंसर दिवस पर फतहसागर पाल स्थित होटल राणाजी रेस्टोरेंट में स्तन कैंसर जागरुकता विशय पर कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला में गीतांजली हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ एस दास ने स्तन कैंसर से जुड़े जोखिम के कारण, कैंसर के टीके, आम स्तन समम्याएं, स्तन कैंसर का प्रसार एवं कैंसर से बचाव पर विस्तार से बाताचीत की। उन्होंने यह भी कहा कि समय पर जांच ही कैंसर से बचाव का विकल्प है।

आर सी यू पन्ना के अध्यक्ष भानूप्रताप धाबाई ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर से जुड़ी जरुरी जानकारियां एवं विकल्पों से अवगत करना था । उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यशाला में आर सी यू पन्ना की 50 से अधिक महिलाएं मौजूद थी ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal