कॅरियर एवं शिक्षा पर कार्यशाला 8 से
रोजगार विभाग एवं वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के क्षेत्रीय केन्द्र उदयपुर की ओर से तीन दिवसीय कैरियर एवं शिक्षा पर कार्यशाला का आयोजन 8 अप्रेल से स्थानीय सूरजपोल स्थित विश्वविद्यालय के स्थानीय केन्द्र सभागार में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा।
रोजगार विभाग एवं वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के क्षेत्रीय केन्द्र उदयपुर की ओर से तीन दिवसीय कैरियर एवं शिक्षा पर कार्यशाला का आयोजन 8 अप्रेल से स्थानीय सूरजपोल स्थित विश्वविद्यालय के स्थानीय केन्द्र सभागार में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा।
केन्द्र की निदेशक डॉ रश्मि बोहरा ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन उदयपुर संभाग के युवा आशार्थियों, सेवारत कार्मिकों, सेवानिवृृत्त कार्मिकों, गृृहणियों, निःशक्तजनों, पिछडे़ वर्गो के लाभार्थ किया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पाठ््यक्रमों में प्रवेश लेने वाले आशार्थियों को विशेष प्रोत्साहन एवं सम्मान दिया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा कॅरियर, शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रजेन्टेशन दिया जायेगा। इस अवसर पर बुधवार कोे शिक्षा एवं कॅरियर उपयोगी प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा, मोटीवेशन लेक्चर तथा कॅरियर काउन्सलिंग की व्यवस्था की जायेगी ।
कार्यशाला में 9 एवं 10 अप्रेल को विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 9 अप्रेल को रेलवे में कॅरियर के अवसर पर क्षेत्रीय रेल अधिकारी कमल शर्मा, अध्ययन के साथ नौकरी विषय पर राजस्थान सरकार के वित्त नियंत्रक शंकरलाल चौधरी, कृषि क्षेत्र में अवसर पर जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एन एस राठौड, इतिहास में अवसर तथा मेवाड़ का इतिहास विषय पर प्रो. के एस गुप्ता, वन एवं पर्यावरण में अवसर पर विशेषज्ञ डॉ. सतीश शर्मा, विश्वविद्यालय की शिक्षा एवं रोजगार में भूमिका डॉ. रश्मि बोहरा, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु शिक्षा मनोविज्ञान तथा परामर्श प्रो. विजयालक्ष्मी चौहान द्वारा मार्गदर्शन दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 10 अप्रेल को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अध्ययन रणनीति के तहत आरएएस, आईएएस, शिक्षक पात्रता परीक्षा, लेक्चरर,जेट,नेट,पटवारी आदि विषयों पर धनपत सिंह, मास्टर ऑफ सोश्यल वेलफेयर एवं कॉरपोरेट में अवसर विषय वेदांता की सुश्री सुषमा शर्मा, कम्प्यूटर सूचना प्रौद्योगिकी में अवसर पर हेमकर दुबे, प्रबंधन एवं हॉस्पीटेलिटी में अवसर अजय नागर, आयुर्विज्ञान में अवसर प्रो. जी एस इन्दौरिया, पर्यटन में अवसर विषय पर पर्यटन उपनिदेशक सुमिता सरोच तथा विश्वविद्यालय की शिक्षा एवं रोजगार में भूमिका विषय पर डॉ. रश्मि बोहरा द्वारा मार्गदर्शन दिया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal