जनरल इलेक्ट्रिक हैल्थकेयर, गिट्स एवं गीतांजली युनिवर्सिटी के सन्युक्त तत्वाधान में डिजाइन थिंकिंग पर कार्यशाला

जनरल इलेक्ट्रिक हैल्थकेयर, गिट्स एवं गीतांजली युनिवर्सिटी के सन्युक्त तत्वाधान में डिजाइन थिंकिंग पर कार्यशाला

गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टड़ीज डबोक उदयपुर में विश्व प्रसिध्द एम.एन.सी. कम्पनी जनरल इलेक्ट्रिक हैल्थकेयर, गिट्स एवं गीतांजली युनिवर्सिटी के सयुक्त तत्वाधान में ‘‘डिजाइन थिंकिंग’’ पर तीन द्विवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में गीतांजली ग्रुप के वाइस चेयरमेन कपिल अग्रवाल, गीतांजली ग्रुप एक्जूक्यटीव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल एवं ग्रुप डायरेक्टर श्रीमती कनिका अग्रवाल एवं श्रीमती श्रुति अग्रवाल व गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल के चीफ एक्जीक्यूटीव ऑफिसर प्रतीम तम्बोली, विभागाध्यक्ष व गिट्स के फैकल्टी मेंबर्स शामिल हुए।

The post

 

जनरल इलेक्ट्रिक हैल्थकेयर, गिट्स एवं गीतांजली युनिवर्सिटी के सन्युक्त तत्वाधान में डिजाइन थिंकिंग पर कार्यशाला

गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टड़ीज डबोक उदयपुर में विश्व प्रसिध्द एम.एन.सी. कम्पनी जनरल इलेक्ट्रिक हैल्थकेयर, गिट्स एवं गीतांजली युनिवर्सिटी के सयुक्त तत्वाधान में ‘‘डिजाइन थिंकिंग’’ पर तीन द्विवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में गीतांजली ग्रुप के वाइस चेयरमेन कपिल अग्रवाल, गीतांजली ग्रुप एक्जूक्यटीव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल एवं ग्रुप डायरेक्टर श्रीमती कनिका अग्रवाल एवं श्रीमती श्रुति अग्रवाल व गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल के चीफ एक्जीक्यूटीव ऑफिसर प्रतीम तम्बोली, विभागाध्यक्ष व गिट्स के फैकल्टी मेंबर्स शामिल हुए।

गीतांजली ग्रुप के डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने गीतांजली ग्रुप के चेयरमेन श्री जे.पी. अग्रवाल के विजन को अवगत कराते हुए कहा कि गीतांजली समूह ने अपने चेयरमेन के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों जैसे मार्बल, ग्रेनाइट, शिक्षा में मेडिकल काॅलेज इन्जिनियरिंग प्रबंधन आदि के क्षेत्रों में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई हैं। कर्मचारी कार्य में कुशल हो एवं समाज की उन्नति में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें यही हमारे गीतांजली समूह के चेयरमेन का उद्देश्य हैं।

संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्धेश्य गिट्स के विद्यार्थियो को काॅर्पोरेट जगत की प्रतिष्ठित कम्पनीयो के लिए बेहतर तरीके से तैयार करना है। एवं विद्यार्थियों को इनोवेटिव आइडिया से परिपूर्ण कराना है। डाॅ. मिश्र के अनुसार जनरल इलेक्ट्रिक हैल्थकेयर प्रसिध्द वैज्ञानिक थाॅमस एडिसन द्वारा 1892 में स्थापित की गई थी। जनरल इलेक्ट्रीकल हैल्थकेयर मेडिकल इक्यूपमेंट एवं डाइग्नासिस प्रोडेक्ट डवल्पमेन्ट में 313000 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ पुरे विश्व में अपनी सेवायें प्रदान कर रही है।

कम्पनी से आए प्रिसिंपल इन्जीनियर महेन्द्र पाटिल ने कहा कि डिजाइनिंग थिंकिंग कार्यशाला एक अलग तरह की कार्यशाला है जिसमें प्रतिभागियों को उनके काबिलियत के अनुसार क्या-क्या इनोवेटिव कर सकते है उस पर फोकस किया जाता है। बदलते समाज की आवश्यकताओं का आंकलन कर भावी योजनाएं तैयार करने के लिए कर्मचारियों को तैयार किया जाता हैं। क्योंकि आजकल उत्पाद के मार्केटिंग में क्या से ज्यादा क्यू पर जोर दिया जाता हैं।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इस कार्यशाला में गिट्स के इंजीनियरिंग प्रबंधन एवं एमसीए के 30 विद्यार्थिओं को 02 दिन का डिज़ाइन इन्वोवेशन के छेत्र में गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जनरल इलेक्ट्रिक हैल्थकेयर के विशेषज्ञों के निर्देशन में गिट्स के विधार्थी विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट एवं प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल पर काम कर रहे हैं। जनरल इलेक्ट्रिक हैल्थकेयर द्वारा राजस्थान एवं मध्य भारत में इस तरह का गहन प्रशिक्षण प्रथम बार किसी शैक्षणिक संस्थान को दिया जा रहा है।

कार्यक्रम के संयोजक प्रो.राजीव माथुर के अनुसार पहले यह कार्यशाला विश्व के विभिन्न देश जैसे इंग्लैड, सिंगापुर, फिलिपिंन्स, बाग्लादेश और भारत के आई.आई.टी. एवं आई.आई.एस.सी. जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में ही आयोजित होती थी। प्रथम बार कम्पनी ने यह कार्यशाला गिट्स के विद्यार्थियों, प्रोफेसर्स एवं गीतांजली युनिवर्सिटी के पदाधिकारी के लिए किया गया है। इस कार्यशाला में पारंपरिक विधियों को छोडकर नये दृष्टिकोण के साथ वैश्विक प्रतिस्पर्धा की नब्ज को पहचानने एवं प्रोडेक्ट मार्केटिंग के लिए किया जाता है।

कार्यक्रम का संचालन अंजली धाबाई द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में वित्त नियंत्रक बी.एल.जागिड सहित गिट्स के सभी परिवार उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web