शिल्पग्राम में हैण्डमेड पेपर पर कार्यशाला आज से
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से कागज बनाने की विलुप्त प्रायः कला को पुनः प्रचलन में लाने तथा युवा व नवीन पीढ़ी को इस कला से रूबरू करवाने के लिये ‘‘हैण्डमेड पेपर के सृजन’’ पर एक कार्यशाला का आयोजन बुधवार से शिल्पग्राम में किया जायेगा।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से कागज बनाने की विलुप्त प्रायः कला को पुनः प्रचलन में लाने तथा युवा व नवीन पीढ़ी को इस कला से रूबरू करवाने के लिये ‘‘हैण्डमेड पेपर के सृजन’’ पर एक कार्यशाला का आयोजन बुधवार से शिल्पग्राम में किया जायेगा।
केन्द्र निदेशक श्री शैलेन्द्र दशोरा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के घोसुण्डा गांव में कागजी परिवार पिछले कई सालों से लुग्दी से कागज़ बनाने का काम कर रहे हैं। समय के साथ यह कला विलोपन की ओर अग्रसरित हो गई।
इस कला को नवीन पीढ़ी तक पहुंचाने तथा इससे आधुनिक युग में उपयोगी वस्तुओं के सृजन के जरिये जीवन्त बनाये रखने के लिये 5 से 17 नवम्बर तक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला में अकबर बेग कागजी व उनके गांव के अन्य साथी बालकों को हैण्डमेड पेपर बनाने की तकनीक बताने के साथ-साथ उससे कलात्मक वस्तुएँ बनाने का ज्ञान भी करवायेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला बुधवार को 4.00 बजे से प्रारम्भ होगी तथा इसमें भाग लेने के लिये शिल्पग्राम में सम्पर्क किया जा सकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal