महिलाओं को कृषि क्षेत्र से जोड़ने में प्रदूषण नियंत्रण पर कार्यशाला आयोजित


महिलाओं को कृषि क्षेत्र से जोड़ने में प्रदूषण नियंत्रण पर कार्यशाला आयोजित

जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी से वित्त पोषित जल संसाधन संभाग उदयपुर जोधपुर में स्वीकृत राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार कार्यों पर महिलाओं को शिक्षा से जोड़ने प्रदूषण पर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट द्वारा सेंड कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

महिलाओं को कृषि क्षेत्र से जोड़ने में प्रदूषण नियंत्रण पर कार्यशाला आयोजित

जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी से वित्त पोषित जल संसाधन संभाग उदयपुर जोधपुर में स्वीकृत राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार कार्यों पर महिलाओं को शिक्षा से जोड़ने प्रदूषण पर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट द्वारा सेंड कार्यशाला का आयोजन किया गया।

परियोजना के रीजनल मैनेजमेंट विशेषज्ञ के आर.के.नेभनानी ने बताया कि कार्यशाला में पीएमसी टीम लीडर किशोर पंत ने संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी अति कमान्ड क्षेत्र की। महिलाओं को कृषि कार्यों से जोड़ने एवं उनकी आजीविका सुधार हेतु जानकारी जानकारी दी। कमान्ड क्षेत्र की महिलाओं को कृषि कार्य से जोड़ने एवं उनकी आजीविका सुधार हेतु पीएमसी कि मींरा माथुर ने जानकारी दी कि योजना में महिलाओं के श्रम सेवा समूह बनाकर उनको जल उपयोग से जोड़कर कृषि कार्यों में उनकी भागीदारी रहेगी एवं उनकी आजीविका में भी सुधार होगा।

कमान्ड क्षेत्र में फलदार पौधे लगाकर उनसे भी अतिरिक्त आमदनी कर सुधार लाया जाएगा। निर्माण कार्यों से प्रदूषण ना हो इस बाबत बीएमसी की डॉ मीना भादुड़ी ने निर्माण क्षेत्र में वायु जल प्रदूषण मुक्त रखने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां दी। जिनसे प्रकृति व वन्यजीवों के निर्माण कार्यों के चलते कोई भी प्रभाव ना पड़े।

CLICK HERE to DOWNLOAD UdaipurTimes on your Android device

पीएमसी के ऋषि नारायण सिंह पीएम से उदयपुर टीम के अभिषेक, शैलेंद्र, गंगा शर्मा जल संसाधान विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील मेहता अधिशासी अभियंता विनीत शर्मा प्रकाश चंद्र गहलोत राजकुमार शर्मा ठेकेदार आदि उपस्थित थे। टीम लीडर ने बताया कि जाएगा क्या अंतर्गत उदयपुर संभाग वल्लभनगर स्वामी चित्तौड़ कोठारी भीलवाड़ा जोधपुर संभाग की वस्तु बना सिरोही एवं पाली जिले की बनियावास बफ तथा फुलाद परियोजना स्वीकृत है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal