सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा पर कार्यशाला


सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा पर कार्यशाला

श्री महावीर युवा मंच संस्थान (महिला प्रकोष्ठ) की और से सडक सुरक्षा जीवन रक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में विशेषज्ञ निशा बग्गा ने बताया कि सेफ ड्राइविंग कर सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।

 

सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा पर कार्यशाला

श्री महावीर युवा मंच संस्थान (महिला प्रकोष्ठ) की और से सडक सुरक्षा जीवन रक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में विशेषज्ञ निशा बग्गा ने बताया कि सेफ ड्राइविंग कर सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।

कार्यशाला में प्रदर्शन द्वारा बताया गया कि ड्राईविंग के क्या- क्या नियम है, रोड़ चिन्हों का क्या मतलब होता है। दो पहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों को चलाते समय क्या- क्या सावधानियां रखी जाऐ साथ आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज के डॉ. कपिल, डॉ. प्रीतम यादव ने प्राथमिक चिकित्सा एवं सी.पी.आर. प्रणाली बताई साथ ही प्रदर्शन द्वारा घायल की किस प्रकार जान बचाई जाए उसका भी प्रशिक्षण दिया।

उन्होने बताया कि अगर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर प्राथमिक चिकित्सा मिल जाये तो 80 प्रतिशत तक घायल व्यक्ति को बचाया जा सकता है। कार्यशाला में महिलाओं ने स्लो राइडिंग रेस व रोड सेफ्टी क्वीज में भाग लिया जिसमें रितु मारू, उर्मिला नागौरी, सुशीला माण्डावत, सुषमा इन्टोदिया, भारती करणपुरिया विजेता रही।

अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि इस प्रकार की वर्कशॉप आगे भी जारी रहेगी और उदयपुर की अधिक से अधिक महिलाओं को सेफ ड्राईविंग से अवगत कराया जाएगा ताकि दुर्घटनाओं के प्रतिशत में कमी की जा सके। महामंत्री प्रमिला दलाल द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर आशा कोठारी, प्रिति कोठारी, मंजू फत्तावत, सुमन डामर, ज्योत्सना जैन आदि सदस्याएं उपस्थित थी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags