‘सॉप्टवेयर क्वालिटी’ एंव ‘प्रोग्रामिंग स्किल एप्लीकेशन’ पर कार्यशाला
ऐश्वर्या इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड आई.टी. में सी.एस.आई. स्टूडेन्ट ब्रान्च के द्वारा सॉप्टवेयर क्वालिटी पर एक दिवसयीय कार्यशाला का आयोजन किया गया; जिसमें सी.एस.आई. डिविजन द्वितीय के चेयरमेन प्रोफेसर डॉ. टी.वी. गोपाल ने सॉप्टवेयर क्वालिटी की आवश्यकता, उपयोगिता तथा उसे प्रभावित करने वाले बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
ऐश्वर्या इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड आई.टी. में सी.एस.आई. स्टूडेन्ट ब्रान्च के द्वारा सॉप्टवेयर क्वालिटी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया; जिसमें सी.एस.आई. डिविजन द्वितीय के चेयरमेन प्रोफेसर डॉ. टी.वी. गोपाल ने सॉप्टवेयर क्वालिटी की आवश्यकता, उपयोगिता तथा उसे प्रभावित करने वाले बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने आई.एस.ओ. तथा आई.ई.ई.ई. द्वारा प्रस्तावित सॉप्टवेयर क्वालिटी मानकों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम समन्वयक सुनीता भाटी ने बताया कि इस अवसर पर प्रोफेसर गोपाल ने सी.एस.आई. स्टूडेन्ट ब्रान्च कार्यकारिणी 2013-14 की घोषणा की और साथ ही कम्प्यूटर साईन्स के छात्रों द्वारा सफलतापूर्वक ए.एस.पी. डोटनेट का शॉर्ट टर्म कोर्स करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किये।
कार्यक्रम की अध्य़क्षता ए.आई.एस. एण्ड आई.टी. की निर्देषिका डाँ. अर्चना गोलवलकर तथा संचालन एम.सी.ए. की छात्रा सुरभि जैन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन की रस्म पूजा कोठारी द्वारा अदा की गई।
‘प्रोग्रामिंग स्किल विद आर.ए.डी.आर.आई.ए.’ पर कार्यशाला
ऐश्वर्या इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड आई.टी. में कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया तथा ज़ेवोक टेक्नोक्रेट्स प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला ‘प्रोग्रामिंग स्किल एप्लीकेशन’ की शुरूआत ऐश्वर्या कॉलेज सभागार में हुई।
यह जानकारी देते हुए सुनीता भाटी ने बताया कि ज़ेवोक टेक्नोक्रेट्स प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के एम.डी. गौरव विश्वकर्मा ने ऐजाइल टूल की मदद से बहुत कम समय में ऐप्लीकेशन्स तथा रिच इन्टरनेट एप्लीकेशन्स डवलप करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
भाटी ने आगे बताया कि कार्यशाला के अंतिम दिन 13 नवम्बर को इन्टर्नशिप के लिये केम्पस इन्टरव्यू आयोजित किये जाएंगे। कार्यशाला में लगभग 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन एम.सी.ए. की छात्रा डिम्पल जैन ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal