स्ट्रेस मेनेजमेंट पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में हुई कार्यशाला


स्ट्रेस मेनेजमेंट पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में हुई कार्यशाला

चिकित्सालयों में मरीजों के परिजनों द्वारा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से किए जाने वाले अभद्र व्यवहार एवं उसके उपरान्त होने वाली रेजीडेन्ट चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल एवं इससे आमजन को होने वाली असुविधा की स्थितियों पर प्रतिक्रियाओं और इससे निबटने की स्थितियों के प्रति चिकित्सकों को मरीजों के प्रति ज्यादा संवेदनशील बनाने के प्रयासों के तहत आरएनटी मेडिकल कॉलेज द्वारा सोमवार को स्ट्रेस मेनेजमेंट विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

स्ट्रेस मेनेजमेंट पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में हुई कार्यशाला

चिकित्सालयों में मरीजों के परिजनों द्वारा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से किए जाने वाले अभद्र व्यवहार एवं उसके उपरान्त होने वाली रेजीडेन्ट चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल एवं इससे आमजन को होने वाली असुविधा की स्थितियों पर प्रतिक्रियाओं और इससे निबटने की स्थितियों के प्रति चिकित्सकों को मरीजों के प्रति ज्यादा संवेदनशील बनाने के प्रयासों के तहत आरएनटी मेडिकल कॉलेज द्वारा सोमवार को स्ट्रेस मेनेजमेंट विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. शलभ शर्मा की उपस्थिति में आदित्य बिरला फायनेन्शियल सर्विस के लर्निंग एवं डवलेपमेन्ट टीम के वरिष्ठ सदस्य आशीष शाह द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए एवं चिकित्सकों के प्रश्नों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सुझाव दिए।

सभी चिकित्सकों ने सुझावों को आत्मसात करते हुए भविष्य में और ज्यादा संवेदनशील होने का संकल्प लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags