'भारत में महिला पत्रकारिता: दशा एवं दिशा' विषय पर कार्यशाला


'भारत में महिला पत्रकारिता: दशा एवं दिशा' विषय पर कार्यशाला

भारत में महिलाओं को पत्रकारिता क्षेत्र बढ़ावा देने के लिए आज यु.जी.सी महिला अध्ययन के

 
'भारत में महिला पत्रकारिता: दशा एवं दिशा' विषय पर कार्यशाला

भारत में महिलाओं को पत्रकारिता क्षेत्र बढ़ावा देने के लिए आज यु.जी.सी महिला अध्ययन केंद्र व मोहनलाल सुखाडिया विश्वविध्यालय के संयुक्त तत्वाधान में “भारत में महिला पत्रकारिता: दशा एवं दिशा” विषयक कार्यशाला का आयोजन हुआ।

कार्यशाला के उदघाटन कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि इण्डिया टी. वि। राजस्थान ब्यूरो प्रमुख संगीता प्रणवेन्द्र व सहारा समय राजस्थान ब्यूरो प्रमुख मीना शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय सम्पादक सुधीर मिश्रा थे, कार्यशाला कि अध्यक्षता विश्वविधालय के कुलपति इन्द्रवर्धन त्रिवेदी द्वारा कि गई व रेनू जटवा के निर्देशन कार्यशाला का आयोजन हुआ।

कार्यशाला के प्रथम व द्वितीय सत्र में संगीता प्रणवेन्द्र, पल्लवी घोष राजनिति संपादक, सी.एन.एन, उग्रसेन राव, सम्पादक मददगार व सहारा समय राजस्थान ब्यूरो प्रमुख मीना शर्मा ने महिलाओं को पत्रकारिता क्षेत्र में आगे बढ़ने के आयामों को व्यक्त किया।

इस मौके पर अतिथियों के साथ-साथ स्थानीय महिला पत्रकार तथा पत्रकारिता क्षेत्र के विद्यार्थी मोजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags