'भारत में महिला पत्रकारिता: दशा एवं दिशा' विषय पर कार्यशाला
भारत में महिलाओं को पत्रकारिता क्षेत्र बढ़ावा देने के लिए आज यु.जी.सी महिला अध्ययन के
भारत में महिलाओं को पत्रकारिता क्षेत्र बढ़ावा देने के लिए आज यु.जी.सी महिला अध्ययन केंद्र व मोहनलाल सुखाडिया विश्वविध्यालय के संयुक्त तत्वाधान में “भारत में महिला पत्रकारिता: दशा एवं दिशा” विषयक कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यशाला के उदघाटन कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि इण्डिया टी. वि। राजस्थान ब्यूरो प्रमुख संगीता प्रणवेन्द्र व सहारा समय राजस्थान ब्यूरो प्रमुख मीना शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय सम्पादक सुधीर मिश्रा थे, कार्यशाला कि अध्यक्षता विश्वविधालय के कुलपति इन्द्रवर्धन त्रिवेदी द्वारा कि गई व रेनू जटवा के निर्देशन कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यशाला के प्रथम व द्वितीय सत्र में संगीता प्रणवेन्द्र, पल्लवी घोष राजनिति संपादक, सी.एन.एन, उग्रसेन राव, सम्पादक मददगार व सहारा समय राजस्थान ब्यूरो प्रमुख मीना शर्मा ने महिलाओं को पत्रकारिता क्षेत्र में आगे बढ़ने के आयामों को व्यक्त किया।
इस मौके पर अतिथियों के साथ-साथ स्थानीय महिला पत्रकार तथा पत्रकारिता क्षेत्र के विद्यार्थी मोजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal