योग एवं स्वास्थ्य पर हुई कार्यशाला
श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ द्वारा अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति मेें चल रहे नो दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत योग और स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक प्रशिक्षक अमित, रणजीत सोलंकी द्वारा जुम्बा, एरोबिक्स डांस का प्रशिक्षण दिया गया। धार्मिक ज्ञान कार्यशाला में जैन धर्म की व्याख्यान, अठारह पाप स्थानक, श्रावक के 12 व्रत एवं अंहिसा अपरिग्रह, अनेकान्त के अर्थ एवं व्याख्या का प्रशिक्षण दिया गया।
श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ द्वारा अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति मेें चल रहे नो दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत योग और स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक प्रशिक्षक अमित, रणजीत सोलंकी द्वारा जुम्बा, एरोबिक्स डांस का प्रशिक्षण दिया गया। धार्मिक ज्ञान कार्यशाला में जैन धर्म की व्याख्यान, अठारह पाप स्थानक, श्रावक के 12 व्रत एवं अंहिसा अपरिग्रह, अनेकान्त के अर्थ एवं व्याख्या का प्रशिक्षण दिया गया।
महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती विजय लक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि योग एवं स्वास्थ्य कार्यशाला में डायनेगिक योगा स्टूडियों की डाइरेक्टर योग गुरू गुनीत मौंगा ने आंखों की रोशनी बढाने, मेमोरी पावर को तेज करने, बडती उम्र के प्रभाव को कम करने, चेहरे, गर्दन की सुन्दरता बढाने, घुटनों की बिमारी से निजात पाने के लिए योगाभ्यास सिखाये। मंगलाचरण वेला मुर्डिया, अमिता डांगी, मंजू मेहता, नीता धुपिया, सुमन डामर द्वारा किया गया व संचालन राजश्री गुणोत द्वारा किया गया एवं महामंत्री प्रमिला दलाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
आज यह होगें कार्यक्रम :-
इसी क्रम में आज इटालियन स्वाद कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास्ता, पिज्जा, गार्लिक ब्रेड बनाना आदि सिखायेगें। धार्मिक कार्यशाला में तत्व, भावना, नवकार मंत्र पर व्याख्या की जायेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal