ग्लोबल यूथ क्लब द्वारा कार्यशाला का आयोजन


ग्लोबल यूथ क्लब द्वारा कार्यशाला का आयोजन

  शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था गेट फाउंडेशन एवं ग्लोबल यूथ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला ’’ऐनहांस योर कम्यूनिकेशन स्कील्स का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं तीन चरण में ग्रुप डिस्कशन, एप्टीट्यूड टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू का अभ्यास किया। गेट फाउंडेशन […]

The post

 

ग्लोबल यूथ क्लब द्वारा कार्यशाला का आयोजन
 
शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था गेट फाउंडेशन एवं ग्लोबल यूथ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला ’’ऐनहांस योर कम्यूनिकेशन स्कील्स का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं तीन चरण में ग्रुप डिस्कशन, एप्टीट्यूड टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू का अभ्यास किया। गेट फाउंडेशन के डायरेक्टर नवीन काबरा ने बताया कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से शहर के विद्यार्थियों को अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स सुधारने का बेहतरीन मौका मिलता है जिससे वे केंपस इंटरव्यू को अच्छी तरह से देकर अपनी मनपसंद फर्म में जॉब के लिये चुने जा सकते हैं।

क्लब के निदेशक आयुष गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में पर्सनल इंटरव्यू लेने हेतु पी.टी.एज्यूकेशन के संस्थापक विनीत बया भी उपस्थित थे एवं उन्होंने विद्यार्थियों को उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए उन्हें भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भाग लेने की प्रेरणा दी। शीतल जोटा ने बच्चों को पर्सनल इंटरव्यू में ध्यान में रखने वाली ज्ञानवर्धक बातों की जानकारी हेतु सेमीनार लिया। क्लब के चेयरमेन प्रियांक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया एवं ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट्स प्रदान किये गये।

क्लब की ओर से जयंत पंचोली, निखिल शर्मा, तौषिक औदिच्य, सौरभ औदिच्य, करण गंभीर आदि ने कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया।

सभी विद्यार्थी जिन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया उन्होंने इसकी सराहना करते हुए यह कहा कि इस तरह के आयोजनों का वे आगे भी हिस्सा बनना चाहेंगे क्योंकि इससे उन्हें अपनी पर्सनेलिटी को सुधारने का मौका मिलता है एवं अपनी गलतियों को पहचानने में सहायता प्राप्त होती है।                           

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags