विश्व निश्चेतना दिवस मनाया गया


विश्व निश्चेतना दिवस मनाया गया

उदयपुर एनेस्थीसिया सोसाइटी, उदयपुर के तत्वावधान में 16 अक्टूबर को विश्व एनेस्थीसिया दिवस मनाया गया। इंडियन एनेस्थीसिया सोसाइटी की उदयपुर शाखा द्वारा जन-साधारण के बीच एनेस्थीसिया के प्रति जनचेतना जाग्रत करने एवं उनके बीच प्रचलित भ्रांतियों के निवारण हेतु सुबह 6.30 बजे फतेहसागर पाल पर WALKATHON का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैनर्स एवं पोस्टर्स के माध्यम से आम जन को एनेस्थीसिया के प्रति जागरूक किया गया।

 
विश्व निश्चेतना दिवस मनाया गया

उदयपुर एनेस्थीसिया सोसाइटी, उदयपुर के तत्वावधान में 16 अक्टूबर को विश्व एनेस्थीसिया दिवस मनाया गया। इंडियन एनेस्थीसिया सोसाइटी की उदयपुर शाखा द्वारा जन-साधारण के बीच एनेस्थीसिया के प्रति जनचेतना जाग्रत करने एवं उनके बीच प्रचलित भ्रांतियों के निवारण हेतु सुबह 6.30 बजे फतेहसागर पाल पर WALKATHON का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैनर्स एवं पोस्टर्स के माध्यम से आम जन को एनेस्थीसिया के प्रति जागरूक किया गया।

इस WALK में उदयपुर के छह मेडिकल कॉलेजों तथा प्राइवेट हॉस्पिटल्स में कार्यरत समस्त निश्चेतना विशेषज्ञों ने भाग लिया। रैली की समाप्ति पर निश्चेतना विशेषज्ञों ने फतेहसागर पाल पर मोर्निंग वाक करने आए सामान्य लोगों के प्रश्नों के जवाब दिए।

विश्व निश्चेतना दिवस मनाया गया

आयोजनकर्ता डॉ. रजनीन्द्र शर्मा ने बताया की रैली में RNT मेडिकल कॉलेज से डॉ इंदिरा मीणा व डॉ ललित रेगर, अमेरिकन मेडिकल कॉलेज से डॉ रजनीन्द्र शर्मा, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज से डॉ राकेश कुशवाहा एवं प्राइवेट प्रैक्टिशनर से डॉ. अजय सिंह चुण्डावत, डॉ. आशीष सूद, डॉ. दीपक शाह, डॉ कुलदीप कावडिया सहित अस्सी से अधिक निश्चेतना विशेषज्ञ सम्मिलित हुए।

उल्लेखनीय है की 16 अक्टूबर के दिन ही सन 1846 में पहली बार, प्रथम निश्चेतक ईथर का एनेस्थीसिया के लिए सफल प्रयोग का प्रदर्शन अमेरिका की बोस्टन सिटी में मैसाच्युसेट्स यूनिवर्सिटी में हुआ था। चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण खोज के दिन को याद करते हुए सम्पूर्ण विश्व में यह दिन “विश्व निश्चेतना दिवस “ के रूप में मनाया जाता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags