विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया
रोटरी क्लब ‘उदय‘ के द्वारा आज विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत डॉ. लाखन पोसवाल (वरिष्ठ बाल चिकित्सक) द्वारा नर्सिग कर्मचारीगण के लिए व्याख्यान माला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
रोटरी क्लब ‘उदय‘ के द्वारा आज विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत डॉ. लाखन पोसवाल (वरिष्ठ बाल चिकित्सक) द्वारा नर्सिग कर्मचारीगण के लिए व्याख्यान माला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
रोटरी क्लब उदय की अध्यक्ष रोटे. शालिनी भटनागर ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिग कर्मचारी जो मातृ-शिशु का विशेष ध्यान रखते हैं, को किस प्रकार माँ के दूध का महत्व प्रसूताओं को समझाना है इसके विषय में बोलते हुए डॉ. पोसवाल ने कहा किस जिस प्रकार दर्जी व्यक्ति विशेष के उपयुक्त नाप के कपड़े बनाता है, उसी प्रकार ईश्वर ने प्राकृतिक रूप से प्रत्येक शिशु के लिए उसकी माता के दूध को इतना अनुकूल बनाया है कि वो ना मिले तो शिशु कई बीमारियों से ग्रसित हो जाता हैं एवं रोग प्रतिरोधक शक्ति कम हो जाती है उनके व्याख्यान से संबंधित प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले नर्सिग छात्र-छात्राओं को रोटरी क्लब उदय की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गए।
इस अवसर पर क्लब की सहायक प्रांतपाल रोटे. निधी सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। क्लब सह-सचिव रोटे. राघव भटनागर एवम् रोटे. मुकेश माधवानी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं धन्यवाद की रस्म क्लब सचिव रोटे. उमेश बी. असावा ने अदा की। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन हरलीन नरूला ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal